
Indore Shooting Academy Coach Mohsin Khan Rape Case: इंदौर शहर के अन्नपूर्णा थाने में एक शूटिंग अकादमी के संचालक द्वारा बैड टच किए जाने के मामले में नया अपडेट सामने आया है. जहां एक ओर पुलिस ने दो अन्य युवतियों की शिकायत पर अकादमी के संचालक मोहसिन खान पर दुष्कर्म करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाने के साथ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के निवासियों ने शूटिंग अकादमी किराए पर देने के मामले में प्रदर्शन किया और मकान मालिक पर भी कार्रवाई करने की मांग की.
नकली नोट का एंगल भी सामने आया
मोहसिन खान के नकली नोट के कारोबार से जुड़े होने की भी आशंका जताई जा रही है. उसके मोबाइल में नकली नोट से संबंधित चैट मिली है. वह किसी से नकली नोट लेने का प्रयास कर रहा था. गुजरात के किसी मोबाइल नंबर पर बात चल रही थी. जिस नंबर से चैट हो रही थी उस पर ट्रू कॉलर पर फेक करंसी नाम लिखा आ रहा है. चैट से समझ आ रहा है कि मोहसिन ने ही फेक करंसी लेने के लिए पहल की थी, लेकिन बाद में पकड़े जाने के डर से फेक करंसी वाले को रिप्लाई नहीं किया. पुलिस मोबाइल जब्त कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजने की योजना है.
दोनों युवतियां इंदौर के निवासी हैं और उन्होंने राइफल शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलंपिक एकेडमी ज्वाइन की थी. इसके संचालक मोहसिन खान द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरी युवती के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया.
इसमें से एक युवती अनुसूचित जाति वर्ग से आती है, लिहाजा पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट का मामला की दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में भी कुछ भी कहने से बच रही है.
रहवासियों का विराेध
वहीं सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में संचालित होने वाली ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के संचालक को लेकर क्षेत्र के रहवासियों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. रहवासियों का आरोप है कि इस मकान की छत पर बिना अनुमति के पेंट हाउस बनाया गया है, जिसमें शूटिंग अकादमी संचालित की जाती थी. वहीं नीचे का मकान मोहसिन को किराए पर दिया गया था और इसी मकान में अधिकतर युवतियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ किए जाने की घटनाएं हुईं. लिहाजा मकान मालिक पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस मकान की छत पर अवैध रूप से पेंट हाउस बनाने के मामले में नगर निगम ने भी संज्ञान लिया है. क्षेत्र के पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा ने बताया कि मकान की छत पर बनाए गए पेंट हाउस को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम के भवन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि छत पर पेंट हाउस की पूरी जांच की जाए साथ यदि अवैध निर्माण पाया जाता है तो तोड़ने की कार्रवाई भी की जाए. इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित नहीं होने दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Jiwaji University: जीवाजी विवि का कारनामा; 50 स्टूडेंट फेल, VC ने सामने चेक करवायी कॉपी तो इतने हुए Pass
यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: उज्जैन में अतिमक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, विरोध कर रहे लोगों को दी गई समझाइश
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan Padyatra: पांव-पांव वाले भैया शिवराज फिर पदयात्रा पर, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH: बेंगलुर vs हैदराबाद की जंग, लखनऊ में किसका दिखेगा रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े