
Jiwaji University: जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में बी फार्मा थर्ड सेमेस्टर के करीब 50 छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे. यह स्टूडेंट एबीवीपी के महानगर मंत्री हिमांशु सहित अन्य के साथ दोबारा से कॉपियों का मूल्यांकन की मांग को लेकर जीवाजी विवि के कुलगुरु प्रो राजकुमार आचार्य व कुलसचिव राकेश कुशवाह के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मनमानी से फेल करने का आरोप लगाया. विरोध प्रदर्शन होने पर तीन कॉपियां सामने चेक कराईं गयी, तो ये तीनों फेल छात्र पास हो गए. इसके बाद सभी कॉपियों की जांच कराने के आदेश दिए गए.
क्या है मामला?
बी फार्मा थर्ड सेमेस्टर में फेल 50 छात्रों की कॉपी के मूल्यांकन में शिक्षकों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विगत दिवस विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने विरोध जताते हुए कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन किए जाने की मांग की. आधा घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद कुलगुरु-कुलसचिव ने तीन कॉपियां परीक्षा भवन से मंगाईं और उनका मूल्यांकन अपने सामने कराया तो उसमें गड़बड़ी मिली और तीनों छात्रों के अंक बढ़ाए गए. इससे फेल छात्र अब पास हो गए. इसके बाद एबीवीपी ने मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षक को ब्लैक लिस्टेड कर कार्रवाई करने और बी फार्मा में फेल 50 विद्यार्थियों का दोबारा से मूल्यांकन कराकर दस दिन में रिजल्ट देने की बात कही गई.
विवि मे पढ़ने वाले बी फार्मा थर्ड सेमेस्टेर के करीब 50 छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे. उनका कहना था कि उन्होंने अच्छे से पेपर सॉल्व किए हैं, लेकिन मूल्यांकन गलत हुआ है. ये सभी एबीवीपी के महानगर मंत्री हिमांशु सहित अन्य के साथ दोबारा से कॉपियों का मूल्यांकन की मांग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मनमानी से फेल करने का आरोप लगाया. कॉपी चैक होने के बाद उनमें गड़बड़ी निकलने पर इसके बाद एबीवीपी ने शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर कुलसचिव ने मूल्यांकन करने वाले शिक्षक को ब्लैकलिस्टेड कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : जीवाजी यूनिवर्सिटी: 114 में से 91 स्टूडेंट एक ही सब्जेक्ट में क्यों हुए फेल? विवि ने कहा RTI से मांगों जवाब
यह भी पढ़ें : जीवाजी यूनिवर्सिटी: भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध, VC ऑफिस के सामने चिपकाएं मान्यता के रेट कार्ड
यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: उज्जैन में अतिमक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी, विरोध कर रहे लोगों को दी गई समझाइश
यह भी पढ़ें : RCB vs SRH: बेंगलुर vs हैदराबाद की जंग, लखनऊ में किसका दिखेगा रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े