विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में नेतृत्वविहीन हुए नक्सली, छिपने के ठिकाने तक तबाह, अकेले बस्तर में मारे गए 437 कुख्यात माओवादी

Naxalites Becoming Weaker Day BY Day: नारायणपुर, बीजापुर, कांकेर और दंतेवाड़ा ज़िलों में लगभग पांच हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अबूझमाड़ एक घना जंगली और पहाड़ी क्षेत्र है, जो सशस्त्र माओवादी दस्तों और माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व के लिए सुरक्षित पनाहगाह और छिपने के ठिकाने प्रदान करता है.

छत्तीसगढ़ में नेतृत्वविहीन हुए नक्सली, छिपने के ठिकाने तक तबाह, अकेले बस्तर में मारे गए 437 कुख्यात माओवादी
MAOIST BECOME BEREFT OF LEADERSHIP IN CHHATTISGARH, THEIR HIDEOUTS DESTROYED DURING ONE YEAR OF ANTI NAXAL OPERATION
रायपुर:

Naxalites Destroyed In Baster: पिछले एक साल में नक्सलियों के सफाए के लिए छत्तीसगढ़ में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन का असर है कि माओवादी संगठनों का नेटवर्क ही नेतृत्व भी तेजी से कमजोर हुआ है. देश से नक्सलियों के सफाए के लिए निर्धारित तारीख में अभी भी 6 माह शेष है, लेकिन अभी से ही नक्सली सगंठन नेतृत्वविहीन हो चला है. 

नारायणपुर जिले में सोमवार को प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की संगठनात्मक और सैन्य गतिविधियों की देखरेख करने वाले दो वरिष्ठ माओवादी नेताओं के मारे जाने से माओवादी संगठन को तगड़ा झटका लगा है, इससे नक्सली सगंठन पूरी तरह नेतृत्वविहीन हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के किस स्वरूप की आराधना से मिलते हैं मनोवांछित फल? जानें आपके सारे सवालों के जवाब

केंद्रीय समिति के सदस्य राजू दादा और कोसा दादा के मारे जाने से नेतृत्वविहीन हुआ संगठन

गौरतलब है सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के केंद्रीय समिति के दो सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कदारी सत्यनारायण रेड्डी की मौत के बाद माओवादी संगठन पूरी तरह से नेतृत्वविहीन हो गया है. दोनों प्रतिबंधित संगठन की केंद्रीय समिति के सदस्य थे और संगठनात्मक और सैन्य गतिविधियों की देखरेख करते थे.

कई हिंसक घटनाओं के ‘मास्टरमाइंड' के हमले में गई थी जवानों और निर्दोषों की जान

अधिकारियों ने बताया कि बीते सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के केंद्रीय समिति के दोनों सदस्य क्रमशः 63 वर्षीय राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और 67 वर्षीय कोसा दादा उर्फ कदारी सत्यनारायण रेड्डी अनेक हिंसक घटनाओं के ‘मास्टरमाइंड' रहे हैं, जिनमें कई जवान शहीद हुए और निर्दोष नागरिकों की जानें गईं.

ये भी पढ़ें-भोली-भाली लड़कियों को फंसाने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार, फर्जी पहचान बनाकर करता था शिकार

मुठभेड़ में मारे गए केंद्रीय समिति के सदस्य राजू दादा उर्फ कट्टा रामचंद्र रेड्डी और कोसा दादा उर्फ कदारी सत्यनारायण रेड्डी प्रत्येक पर 1.80 करोड़ रुपए का इनाम था. दोनों नक्सली नेता को सोमवार को अबूझमाड़ के फरसबेड़ा और तोयमेटा गांव की पहाड़ियों के पास मारा गया.

ये भी पढ़ें-AI का इस्तेमाल कर बीजेपी के मंत्री और विधायक को ड्रग्स माफियाओं के साथ खड़ा कर दिया, वायरल हो रहा फोटो

माओवादी सशस्त्र समूहों और नक्सलियों के तंत्र को भारी नुकसान पहुंचा भारी नुकसान

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बल अबूझमाड़ क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन का सफाया करने के लिए लगातार माओवादी विरोधी अभियान चला रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप माओवादी सशस्त्र समूहों और उनके तंत्र को भारी नुकसान पहुंचा है और उनके प्रभाव क्षेत्र में कमी आई है.

गंभीर और अपूरणीय क्षति से खंडित, नेतृत्वविहीन और दिशाहीन हुआ नक्सल संगठन

आईजी सुंदरराज ने कहा कि हाल के दिनों में प्रतिबंधित संगठन को गंभीर और अपूरणीय क्षति हुई है, जिससे संगठन खंडित, नेतृत्वविहीन और दिशाहीन हो गया है. यानी जो संगठन कभी एकजुट मोर्चा हुआ करता था, नेतृत्वविहीन होने से वह अब आंतरिक कलह और गंभीर संकटों से जूझ रहा है.

ये भी पढ़ें-इंदौर पहुंचा 'आई लव मोहम्मद' विवाद, विहिप ने नवरात्रि पर मुहिम को लेकर जताई आपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला?

नारायणपुर, बीजापुर, कांकेर और दंतेवाड़ा ज़िलों में लगभग पांच हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला अबूझमाड़ एक घना जंगली और पहाड़ी क्षेत्र है, जो सशस्त्र माओवादी दस्तों और माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व के लिए सुरक्षित पनाहगाह और छिपने के ठिकाने प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: कुएं में गिरा नन्हा जम्बो, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी भी हलक में फंसी है छोटे हाथी की जान!

कोसा दादा और राजू दादा की मौत ने माओवादी संगठन को किया है कमजोर

आईजी सुंदरराज ने कहा कि वर्ष 2024 में जिस सशक्त अभियान की गति बनी थी, वह वर्ष 2025 में भी लक्षित, निरंतर और उच्च प्रभाव वाले अभियानों के माध्यम से आगे बढ़ाई जा रही है। जनवरी 2024 से 22 सितंबर तक बस्तर क्षेत्र में कुल 437 कुख्यात माओवादी मारे गए हैं.

माओवादियों से अपील, हथियार त्याग कर सरेंडर कर मुख्यधारा में लौट आएं

वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध लड़ाई अटूट संकल्प, शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ तब तक जारी रहेगी जब तक इस संगठन का पूरी तरह समूल नाश नहीं हो जाता. हिंसा के मार्ग पर अब भी डटे माओवादी कैडरों से अपील की गई कि वे हथियार त्याग कर आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा में लौट आएं, अन्यथा कठोर परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें.

ये भी पढ़ें-मां के सामने बेटी को गर्दन से दबोचकर ले गया नरभक्षी तेंदुआ, गंभीर रूप से घायल मासूम की हुई दर्दनाक मौत

आईजी सुंदरराज ने कहा कि वर्ष 2024 में जिस सशक्त अभियान की गति बनी थी, वह वर्ष 2025 में भी लक्षित, निरंतर और उच्च प्रभाव वाले अभियानों के माध्यम से आगे बढ़ाई जा रही है। जनवरी 2024 से 22 सितंबर तक बस्तर क्षेत्र में कुल 437 कुख्यात माओवादी मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें-Giant Python: विशालकाय अजगर ने बकरी के दो बच्चों को बनाया निवाला, कैमरे में कैद हुआ हैरतअंगेज नजारा

पूर्व बस्तर डिवीजन का प्रभारी और उत्तर सब जोनल ब्यूरो का सचिव रहा था कोसा दादा

एसपी रॉबिन्स गुरिया ने बताया कि राजू दादा को 2005 से 2008 तक कानूनी और अर्बन कोऑर्डिनेटर और अन्य दायित्व सौंपा गया था. वह 2008 से 2019 तक पूर्व बस्तर डिवीजन का प्रभारी और उत्तर सब जोनल ब्यूरो का सचिव रहा. 2019 से वह दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव था.

महारबेड़ा हमले का मास्टरमाइंड था राजू दादा, सीआरपीएफ के 27 जवानों की हुई शहीद

कई नक्सली हमलों में वांछित राजू दादा साल 2009 का महारबेड़ा हमले में भी शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के 27 जवानों की मृत्यु हुई थी, 2020 का जोनागुडेम हमला में भी शामिल था, जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. यही नहीं, वह साल 2022 का टेकलगुडा हमला जिसमें छत्तीसगढ़ में 22 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे, शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-'गरबा में कलावा-टीका लगाकर प्रवेश न करें लव जिहादी', गैर हिंदुओं के प्रवेश पर सांसद का बयान वायरल

नारायणपुर एसपी ने बताया कि केंद्रीय समिति के दोनों सदस्य राजू दादा और कोसा दादा पिछले तीन दशकों से दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति में सक्रिय थे और अनेक हिंसक घटनाओं के ‘मास्टरमाइंड' रहे थे, जिनमें कई जवान शहीद हुए और निर्दोष नागरिकों की जानें गईं.

ये भी पढ़ें-Dangerous Dam: कभी भी ढह सकता है 100 साल पुराना आवदा डैम, दरार ने बढ़ाई धड़कन, दहशत में हैं ग्रामीण

डीकेएसजेडसी का सदस्य रहा कोसा दादा 10 साल तक संभाला था संगठन सचिव पद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि साल 1980 से डीकेएसजेडसी का सदस्य रहा कोसा दादा साल 2001 और साल 2011 तक इसी संगठन का सचिव पद संभाला था. वह साल 2023 से माड डिवीजन का कमांड प्रभारी और उत्तर क्षेत्रीय समिति का प्रभारी भी था, साथ ही, वह माओवादियों की केंद्रीय समिति और केंद्रीय क्षेत्रीय ब्यूरो का सदस्य भी था.

सुकमा जिले के तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में शामिल था कोसा दादा

साल 2009 में हुए मदनवाड़ा हमले में कोसा दादा शामिल था, जिसमें राजनांदगांव जिले के तत्कालीन एसपी विनोद चौबे व 26 अन्य सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. 2012 में सुकमा जिले के तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण और 2009 में गढ़चिरौली जिले में मरकाटोला में घात लगाकर किए गए हमले भी वह शामिल था, जिसमें 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें-Naxalite Surrendered: नारायणपुर में 18 लाख रुपए के इनामी 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2 एरिया कमेटी मेंबर शामिल

नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया राजू दादा पड़ोसी राज्य तेलंगाना के करीमनगर जिले के तिगालागुट्टा पल्ली निवासी था. एसपी रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि राजू दादा, जोथा, गुडसा उसेंडी, विजय और विकल्प जैसे उपनामों से भी जाना जाता था.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें! 45 दिनों तक झांसी नहीं जाएगी ताज एक्सप्रेस, 22 ट्रेनें रद्द और 29 ट्रेनों का बदला गया रूट

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कोसा दादा और राजू दादा पर घोषित था 1.8 करोड़ का इनाम

एसपी गुरिया ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सली क्रमशः कोसा दादा और राजू दादा पर 1.8 करोड़ रुपए (छत्तीसगढ़ में 40 लाख रुपए, मध्यप्रदेश में 15 लाख रुपए, ओडिशा में 25 लाख रुपए, तेलंगाना में 25 लाख रुपए, आंध्र प्रदेश में 25 लाख रुपए और महाराष्ट्र में 50 लाख रुपए) का इनाम घोषित था. 

महाराष्ट्र में 48, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 6-6 और आंध्र में 6 घटनाओं शामिल था कोसा दादा

कोसा दादा 62 नक्सली घटनाओं में शामिल था. इनमें महाराष्ट्र में 48, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में छह-छह और आंध्र प्रदेश में दो घटनाएं शामिल हैं. वह 2009 में हुए मदनवाड़ा हमले में शामिल था, जिसमें राजनांदगांव जिले के तत्कालीन एसपी विनोद चौबे व 26 अन्य सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें-बच्चों में 2250 फीसदी तक बढ़ा दिल की बीमारी से मौत का आंकड़ा, रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, डरा रहा है आंकड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close