
Garba Dance Navratri Festival: मध्य प्रदेश में नवरात्रि त्योहार पर गरबा आयोजनों में गैर-हिंदू युवाओं के प्रवेश पर भाजपा सांसद आलोक शर्मा का बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी सांसद ने गैर-हिंदुओं के गरबा आयोजन में प्रवेश पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि गरबा में कलावा-टीका लगाकर प्रवेश न करे लव जिहादी.
ये भी पढ़ें-Dangerous Dam: कभी भी ढह सकता है 100 साल पुराना आवदा डैम, दरार ने बढ़ाई धड़कन, दहशत में हैं ग्रामीण
गलती एक करता है और खामियाजा पूरे परिवार भुगतना पड़ता है
गरबा के आयोजनों में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर सांसद ने कहा कि गरबा का त्योहार वही मनाए, जो उस समुदाय से हो. उन्होंने कहा कि गलती एक करता है और उसका खामियाजा पूरे परिवार भुगतना पड़ता है.
तिलक-कलावा बांधकर पकडे गए लव जिहादी छोड़े नहीं जाएंगे
सांसद आलोक शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि गरबा आयोजन में जो भी गैर-हिंदू तिलक, केसरिया गमछा, कलावा बांधकर पकड़ा जाएगा, उसको छोड़ा नहीं जाएगा. सांसद ने आगे कहा कि गरबा में किसी को लव जिहाद करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो ऐसी गलती कर रहे हैं, उसके मकान भी टूटे हैं.
ये भी पढ़ें-Viral Video: पटवारी की हरकतों से आगबबूला हुई विधवा, कार्यालय में जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल
बीजेपी की सरकार में किसी भी लव जिहादी को नही छोड़ा जाएगा
बीजेपी सांसद ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में किसी भी लव जिहादी को नहीं छोड़ा जाएगा. सांसद ने गैर हिंदु युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि गैर हिंदू अपने धर्म और संप्रदाय को देखें, सनातन हिंदू समाज एक है. किसी को अब गरबा आयोजन में लव जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी.