
Northern Central Railway: उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर मरम्मत का बड़ा काम शुरू करने जा रही है, जिसके चलते करीब 45 दिनों तक नई दिल्ली से झांसी तक जाने वाली ताज एक्सप्रेस समेत 29 ट्रेनों के रूट्स बदल दिए गए हैं औ, कुल 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को मुश्किल होने वाला है.
ये भी पढ़ें-मां के सामने बेटी को गर्दन से दबोचकर ले गया नरभक्षी तेंदुआ, गंभीर रूप से घायल मासूम की हुई दर्दनाक मौत
करीब 22 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 29 गाड़ियों के रुट्स को बदल जाएगा
रिपोर्ट के मुताबिक वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर मरम्मत का कार्य शुरू होने पर करीब 22 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 29 गाड़ियों के मार्ग को बदल दिया जाएगा. वहीं, कुछ गाड़ियां बीच से ही शुरू अथवा समाप्त होंगी. मरम्मत का कार्य के चलते 22 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में 45 दिन के लिए रद्द किया गया है.
कुल डेढ़ माह तक ताज एक्सप्रेस नई दिल्ली से ग्वालियर तक चलेगी
गौरतलब है ग्वालियर होकर जाने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसी तरह 29 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी. इनमें 14 ट्रेनें ग्वालियर होकर चलने वाली हैं. वहीं, बरौनी मेल जैसी ट्रेन सर्दियां में झांसी की बजाय इटावा होकर संचालित होंगी. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़नी तय है. ताज एक्सप्रेस सर्दियों में नई दिल्ली से ग्वालियर तत कुल डेढ़ माह तक चलेगी.
ये भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के किस स्वरूप की आराधना से मिलते हैं मनोवांछित फल? जानें आपके सारे सवालों के जवाब
ग्वालियर होकर चलने वाली डायवर्टेड रुट
14320 बरेली-इंदौर एक्स 26 नवंबर से 7 जनवरी तक ग्वालियर-बीना की जगह ग्वालियर-गुना-बीना होकर जाएगी |
1216 आगरा-लोकमान्य तिलक एक्स 29 नवंबर से 3 जनवरी तक ग्वालियर-बीना की जगह ग्वालियर-गुना-बीना जाएगी. |
22706 जम्मूतवी-तिरुपति 28 नवंबर 2 जनवरी तक ग्वालियर-बीना की जगह ग्वालियर-गुना-बीना होकर जाएगी |
12752 जम्मूतवी-नांदेड़ 30 नवंबर 4 जनवरी तक ग्वालियर-बीना की जगह ग्वालियर-गुना-बीना होकर जाएगी |
22408 निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 25 नवंबर से 6 जनवरी तक ग्वालियर-बीना की जगह ग्वालियर-गुना-बीना जाएगी |
11078 जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस 24 नवंबर से 7 जनवरी तक ग्वालियर-बीना की जगह ग्वालियर-गुना-बीना होकर चलेगी |
09466 दरभंगा अहमदाबाद 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक कानपुर झांसी बीना गुना की जगह कानपुर इटावा, ग्वालियर गुना होकर चलेगी |
09465 अहमदाबाद-दरभंगा 28 नवंबर से 2 जनवरी तक कानपुर झांसी बीना गुना की जगह कानपुर इटावा, ग्वालियर गुना होकर चलेगी |
11123 ग्वालियर-बरौनी 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक ग्वालियर झाँसी कानपुर की जगह ग्वालियर इटावा कानपुर होकर चलेगी. |
11124 बरौनी-ग्वालियर 24 नवंबर से 7 जनवरी तक ग्वालियर इटावा कानपुर होकर चलेगी. |
04137 ग्वालियर-बरौनी 26 नवंबर 7 जनवरी तक ग्वालियर झाँसी गोविंदपुरी होकर चलेगी |
04138 बरौनी-ग्वालियर 24 नवंबर से 5 जनवरी तक ग्वालियर झाँसी गोविंदपुरी होकर चलेगी |
06529 बेंगलुरु गोण्डा टर्मिनल 24 नवंबर से 5 जनवरी तक ग्वालियर झांसी बीना की जगह ग्वालियर बीना सतना इटारसी होकर चलेगी |
अलग-अलग तारीख ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी आगरा 26 नवंबर से 9 जनवरी तक रद्द रहेगी |
ट्रेन नंबर 11902 आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 25नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी |
11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इटावा 25नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी |
11904 इटावा- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 26 नवंबर से 9 जनवरी रद्द रहेगी |
06597 यशवंतपुर - योग नगरी ऋषिकेश 27 नवंबर से 1जनवरी रद्द रहेगी |
06598 योगनगरी ऋषिकेश से यशवंतपुर 29 नवंबर से 1 जनवरी तक रद्द रहेंगी |
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर में दिखी थी स्वदेशी आर्म्स की धाक, आंतक पर कहर बनकर गिरी थी 'मेड इन जबलपुर' हथियार