
Python Swallowed Baby Goats: बड़वानी जिले में बीती रात कैमरे में एक हैरतअंगेज नजारा कैद हो गया, जिसमें एक विशालकाय अजगर को बकरी के दो नवजात बच्चों को उगलते हुए देखा जा सकता है. हैरान करने वाले वीडियो में 10 फुट लंबे अजगर को एक सपेरे ने पकड़ लिया और अजगर को निगले हुए बकरी के बच्चों को उगलने के लिए मजबूर किया.
ये भी पढ़ें-इंदौर पहुंचा 'आई लव मोहम्मद' विवाद, विहिप ने नवरात्रि पर मुहिम को लेकर जताई आपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला?
विशालकाय अजगर ने अंधरे में बकरी के 2 बच्चों को बनाया शिकार
मामला जिले के ग्राम फत्यापुर का है, जहां बीती रात अंधेर में घुस आए विशालकाय अजगर ने बकरी द्वारा जन्में 2 बच्चों को अपना शिकार बनाया. बकरी की मालकिन मनोरमा राठौर ने बताया कि उसकी बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया था, जिन्हे वह प्लास्टिक कैरेट में ढक कर रखकर सोने चली गई थी, लेकिन जब उन्हें दूध पिलाने उठी तो दोनों मौके से गायब थे.
अजगर का फूला हुआ पेट देखकर बकरी मालकिन के फूले हाथ-पांव
पीड़िता ने बताया कि इधर-उधर देखने पर उसे 10 फुट लंबा विशाल अजगर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि अजगर के फूले हुए पेट बकरी के बच्चे साफ-साफ नजर आ रहे थे. पीड़िता को पहले लगा किसी ने बकरी के बच्चे चुरा लिए हैं और पड़ोसियों पर शंका जाहिर करते हुए चिल्लाने लगी.
ये भी पढ़ें-Viral Video: कुएं में गिरा नन्हा जम्बो, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी भी हलक में फंसी है छोटे हाथी की जान!
अजगर के पेट से मृत बाहर आए निगले हुए बकरी के दोनों नवजात
रिपोर्ट के मुताबिक सपेरे की मदद से पकड़ गए विशालकाय अजगर के पेट से बकरी के दोनों बच्चे बाहर आ गए, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी है. सपेरे ने विशालकाल अजगर को पकड़गर जंगल में छोड़ दिया. नर्मदा के किनारे जंगल होने के चलते सांपर पालतू जावरों को शिकार बना रहे हैं, वन विभाग लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.