विज्ञापन

Giant Python: विशालकाय अजगर ने बकरी के दो बच्चों को बनाया निवाला, कैमरे में कैद हुआ हैरतअंगेज नजारा

Astonishing Video: रात के अंधेरे में दो नवजात बकरी के बच्चों को निगलने वाले अजगर का फूला हुआ पेट देखकर बकरी की मालिकन दंग रह गईं. उसने एक सपेरे को बुलाया. सपेरे ने अजगर को पकड़ लिया. निगले हुए बकरी के बच्चों को उगलते हुए अजगर का यह नजारा कैमरे में कैद हो गया.

Giant Python: विशालकाय अजगर ने बकरी के दो बच्चों को बनाया निवाला, कैमरे में कैद हुआ हैरतअंगेज नजारा
10-FOOT LONG PYTHON SWALLOWED BABY GOATS, SEE ASTONISHING BARWANI VIDEO, MP

Python Swallowed Baby Goats: बड़वानी जिले में बीती रात कैमरे में एक हैरतअंगेज नजारा कैद हो गया, जिसमें एक विशालकाय अजगर को बकरी के दो नवजात बच्चों को उगलते हुए देखा जा सकता है. हैरान करने वाले वीडियो में 10 फुट लंबे अजगर को एक सपेरे ने पकड़ लिया और अजगर को निगले हुए बकरी के बच्चों को उगलने के लिए मजबूर किया. 

रात के अंधेरे में दो नवजात बकरी के बच्चों को निगलने वाले अजगर का फूला हुआ पेट देखकर बकरी की मालिकन दंग रह गईं. उसने एक सपेरे को बुलाया. सपेरे ने अजगर को पकड़ लिया. निगले हुए बकरी के बच्चों को उगलते हुए अजगर का यह नजारा कैमरे में कैद हो गया.

ये भी पढ़ें-इंदौर पहुंचा 'आई लव मोहम्मद' विवाद, विहिप ने नवरात्रि पर मुहिम को लेकर जताई आपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला?

विशालकाय अजगर ने अंधरे में बकरी के 2 बच्चों को बनाया शिकार

मामला जिले के ग्राम फत्यापुर का है, जहां बीती रात अंधेर में घुस आए विशालकाय अजगर ने बकरी द्वारा जन्में 2 बच्चों को अपना शिकार बनाया. बकरी की मालकिन मनोरमा राठौर ने बताया कि उसकी बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया था, जिन्हे वह प्लास्टिक कैरेट में ढक कर रखकर सोने चली गई थी, लेकिन जब उन्हें दूध पिलाने उठी तो दोनों मौके से गायब थे. 

अजगर का फूला हुआ पेट देखकर बकरी मालकिन के फूले हाथ-पांव

पीड़िता ने बताया कि इधर-उधर देखने पर उसे 10 फुट लंबा विशाल अजगर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई,  क्योंकि अजगर के फूले हुए पेट बकरी के बच्चे साफ-साफ नजर आ रहे थे. पीड़िता को पहले लगा किसी ने बकरी के बच्चे चुरा लिए हैं और पड़ोसियों पर शंका जाहिर करते हुए चिल्लाने लगी.

ये भी पढ़ें-Viral Video: कुएं में गिरा नन्हा जम्बो, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी भी हलक में फंसी है छोटे हाथी की जान!

बकरी मालकिन का शोर सुनकर पड़ोसियों ने अजगर को पकड़ने के लिए एक सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने बकरी के बच्चों के रेस्क्यू के लिए अजगर को पकड़ लिया और उसे निगले हुए बकरी के बच्चों को उगलने के लिए मजबूर किया. बच्चे बाहर तो आए,  लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी.

अजगर के पेट से मृत बाहर आए निगले हुए बकरी के दोनों नवजात 

रिपोर्ट के मुताबिक सपेरे की मदद से पकड़ गए विशालकाय अजगर के पेट से बकरी के दोनों बच्चे बाहर आ गए, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी है. सपेरे ने विशालकाल अजगर को पकड़गर जंगल में छोड़ दिया. नर्मदा के किनारे जंगल होने के चलते सांपर पालतू जावरों को शिकार बना रहे हैं, वन विभाग लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.

ये भी पढ़ें-Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के किस स्वरूप की आराधना से मिलते हैं मनोवांछित फल? जानें आपके सारे सवालों के जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close