विज्ञापन

Indore News: मकान हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

Indore House Collapse: इंदौर मकान हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. यह राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दी जाएगी.

Indore News: मकान हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

Indore House Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में एक घर गिरने में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा. यह एलान प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने किया है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त भवन के गिरने से हुए हादसे में जान गवाने वाले दो व्यक्तियों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. 


दरअसल, इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में बारिश के बाद सोमवार रात को एक पांच मंजिला मकान गिर गया था. हादसे में 10 से 12 लोग मकान के मलबे में दब गए थे. बिल्डिंग गिरने की सूचना पर तत्काल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया था. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी, बाकी अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आठ से दस साल पुरानी थी बिल्डिंग

हादसे  की सूचना पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि हादसे की शिकार बिल्डिंग  आठ से दस  साल पुरानी थी; वह कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, इसी कारण बारिश के बाद वह गिर गई. उन्होंने बताया की हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की हालत बेहतर है.   

ये भी पढ़ें: Indore News: मकान हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा, सीएम ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें: MP News: बड़वानी में दो बच्चों का शिकार करने वाली मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, भोपाल वन विहार में रखा जाएगा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close