Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में आगजनी की घटना के बाद अब जिले में काम को गति देने कसावट शुरू हो गई है. यहां धीमें चल रहे कामों की गति अगर नहीं बढ़ाई जाती है तो एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने की तैयारी है. कलेक्टर दीपक सोनी (IAS Deepak Soni) ने संबंधित अफसरों और ठेकेदारों को इस बारे में कड़ा अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कमजोर फिल्ड वर्क के कारण हेल्प एंड हेल्प एजेंसी के को-ऑर्डिनेटर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा
बलौदाबाजार कलेक्ट्रट में आगजनी की घटना के बाद यहां व्यवस्थाओं को गति देने के लिए सरकार ने युवा IAS अफसर दीपक सोनी को भेजा है. यहां चार्ज लेते ही दीपक अपने पूरे फॉर्म में आ गए हैं. विकास को गति देने कभी स्थानीय लोगों के बीच पहुंचकर चाय पर चर्चा कर रहे हैं तो कभी जिले में चल रहे कामों में कसावट लाने अफसरों को कड़े निर्देश दे रहे हैं.
शुक्रवार को कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन काम के लिए अनुबंधित एजेंसियो की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने सभी एजेंसियो के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कम प्रगति वाले एजेंसी का भुगतान रोका जाएगा, इसके बाद भी सुधार नहीं लाएंगे तो एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें Liquor scam Case में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई, ACB की टीम ने नकली होलोग्राम के साथ 3 को किया गिरफ्तार
हर दिन की रिपोर्ट भी देना जरुरी
जिले में जो निर्माण एजेंसियां काम कर रही हैं, उनके कामों की हकीकत को जानने के लिए कलेक्टर ने फील्ड पर काम कर रहे कर्मचारियों से भी फोन पर बात की और उनसे जानकारी ली. सभी एजेंसियो को निर्देश दिए कि हर दिन के काम की रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपे. जिनके पास आवंटित गांव की संख्या ज्यादा और कर्मचारियों की संख्या कम है और काम की गति बहुत धीमी है, उनसे गांव की संख्या कम कर बेहतर प्रगति वाले एजेंसी को देने को भी कहा गया है.