विज्ञापन
Story ProgressBack

CG News: किराए पर लिए गए 7 ट्रकों पर कांट्रेक्टर ने जमा लिया कब्जा, जानिए फिर वाहन मालिक ने क्या किया

Ambikapur Crime News: ट्रक व्यवसायी का आरोप है कि वाहन चलवाने के लिए लगभग दो से ढाई वर्ष पहले रायपुर ले जाया गया. लेकिन, इस दौरान न तो एग्रीमेंट के मुताबिक निर्धारित किराया दिया गया. इसके साथ ही वाहनों को भी गायब कर दिया गया है.

Read Time: 6 min
CG News: किराए पर लिए गए 7 ट्रकों पर कांट्रेक्टर ने जमा लिया कब्जा, जानिए फिर वाहन मालिक ने क्या किया

Chhattisgarh News: अंबिकापुर के थाना जयनगर इलाके के एक ट्रक व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी का एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है. दरअसल, थाना जयनगर इलाके के रहने वाले एक वाहन मालिक ने अपने सात ट्रकों को एग्रीमेंट कर रायपुर (Raipur) के एक कांट्रेक्टर को दिया था. लेकिन, वाहन मालिक का आरोप है कि ट्रक किराए पर लेने के बाद कांट्रेक्टर ने न तो पैसे दिए और न ही ट्रक ही वापस कर रहा है.

पीड़ित ट्रक व्यवसायी का आरोप है कि वाहन चलवाने के लिए लगभग दो से ढाई वर्ष पहले रायपुर ले जाया गया. लेकिन, इस दौरान न तो एग्रीमेंट के मुताबिक निर्धारित किराया दिया गया. इसके साथ ही वाहनों को भी गायब कर दिया गया है. बार-बार तगादा और निवेदन करने के बाद किराया नहीं देने और न ही वाहन वापस लौटाने से परेशान होकर माहन मालिक ने अब इसकी शिकायत सरगुजा आईजी से की है. उन्होंने अपने आवेदन में करीब दो करोड़ से ज्यादा रुपये की बकाया दिलाने के साथ ही वाहन लौटवाने का भी आग्रह किया है. आईजी से शिकायत के बाद जयनगर पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे फंस गए जाल में

 पीड़ित ने आवेदन में जो कहानी बताई है, उसके मुताबिक ग्राम पंचायत जयनगर निवासी राम प्रवेश सिंह के पुत्र  गौतम सिंह की गाड़ियां  2021 में कोविड के दौरान घर पर खड़ी थी. इस दौरान किस्त अदा करना भी मुश्किल हो रहा था. इसी वक्त  रायपुर निवासी सलीम कुरैशी के पुत्र वारिस कुरेशी उर्फ सानू, रफीक कुरैशी एवं आफताब कुरेशी से बिलासपुर से 14 चक्का ट्रकों को किराए पर लेने के लिए सौदा तय हुआ. उस समय उन लोगों ने कोयला, कबाड़ और सीमेंट परिवहन के लिए सातों ट्रक किराए पर लेने की बात कही थी.

पहले से जान पहचान होने की वजह से गौतम ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम से रजिस्टर्ड सात 14 चक्कों वाले ट्रकों को किराए पर देने का सौदा कर लिया. इस एग्रीमेंट के मुताबिक प्रत्येक ट्रक के बदले 1.20 लाख रुपये महीना किराया देने की बात तय हुई. इसके साथ ही एडवांस के रूप में 3.50 लाख रुपये भी दिया गया.

किराया मांगने पर शुरू हुआ धमकाने का सिलसिला

एग्रीमेंट के बाद जब वाहन मालिक ने समय पर तय राशि की मांग की, तो रुपये देने के बजाय वाहन मालिक को कांट्रेक्टर ने कथित तौर पर धमकाना शुरू कर दिया. उसी दौरान यह भी जानकारी मिली कि उसकी पत्नी के नाम से जो सीजी 15 डीसी 6635 ट्रक था. इसको गौ तस्करी के मामले में बीजापुर पुलिस ने पकड़ लिया. इसकी जानकारी मिलने पर वाहन मालिक ने उस ट्रक को न्यायालय से छुड़ाया. इसके बाद जब वह ट्रक वापस लाने लगे, तो कांट्रेक्टर धमकी देते हुए इस ट्रक को फिर से ले गया.

पुलिस में नहीं हुई सुनवाई

इस घटना के बाद मामले की शिकायत वाहन मालिक ने रायपुर के सिलतरा में की, लेकिन वहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी. वहीं, वाहन मालिक का आरोप है कि 23 जुलाई 2023 को जब वह किराए की रकम या ट्रक वापस लेने रायपुर स्थित कांट्रेक्टर के घर गया, तो वहां भी दुर्व्यवहार करने के साथ ही धमकी देकर उन्हें भगा दिया गया.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की फॉर्च्यूनर कार और ऑटो में जोरदार टक्कर, हादसे में 3 युवक घायल

वाहन मालिक आत्महत्या के लिए विवश

इस पूरे मामले से दुखी वाहन मालिक का कहना है कि उसकी स्थिति ऐसी हो गई, जैसे कुछ बचा ही न हो. इससे आहत होकर उन्होंने ट्रेन के सामने आत्महत्या की कोशिश भी की थी, लेकिन परिवार के भविष्य को याद कर सहम गए और अपने इरादे को टाल दिया. उनकी परेशानी ये है कि न तो ट्रक वापस मिल रहा, और न ही किराए की करीब दो करोड़ राशि का भुगतान ही किया जा रहा है. वाहन मालिक का आरोप है कि ट्रैकों को भी गायब कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रकों के गायब होने की सूचना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत सरगुजा आईजी, सूरजपुर पुलिस अधीक्षक और जयनगर पुलिस से की है.

पुलिस ने शुरू की जांच

वाहन मालिक की शिकायत के बाद जयनगर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने NDTV को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है. जहां से इस मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश मिले हैं. उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है. जांच के आधार पर पीड़ित को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- BJP-कांग्रेस मतगणना की तैयारियों को लेकर एक्टिव, प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंट को दे रहे ट्रेनिंग
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close