विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2025

एक देश, एक चुनाव से होगी 4.5 लाख करोड़ रुपये की बचत, छत्तीसगढ़ में BJP की हुई बैठक

One Nation One Election: रायपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक राष्ट्र, एक चुनाव पर चर्चा के लिए बैठक हुई. जहां एक देश, एक चुनाव से होने वाले फायदे बताए गए.

एक देश, एक चुनाव से होगी 4.5 लाख करोड़ रुपये की बचत, छत्तीसगढ़ में BJP की हुई बैठक

Chhattisgarh BJP Meeting: छत्तीसगढ़ की राजधानी में भाजपा स्तर पर वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation, One Election) को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम से लेकर भाजपा के नेता और महामंत्री भी शामिल हुए. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भी सोशल साइट एक्स पर पोस्ट के जरिए लोकसभा चुनाव में खर्च का ब्योरा दिया है. छत्तीसगढ़ बाजपा ने एक राष्ट्र, एक चुनाव (ONOE) का संकल्प दोहराया.

एक्स पर भाजपा ने 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में हुए खर्चा का ब्यौरा भी दिया. साथ ही लिखा, "एक राष्ट्र, एक चुनाव" वह समाधान है, जो सरकारी संसाधनों के बेवजह होते खर्च पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उनका प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करेगा. वन नेशन वन इलेक्शन के मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से देश का भला होगा और पैसे की बचत भी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि ये देश में लागू हो, इसके लिए कमेटी भी बनी है. हमने एक प्रयास किया कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराया.

4.5 लाख करोड़ रुपये की होगी बचत

एक दूसरे पोस्ट में लिखा, भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग 1.35 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए थे, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में खर्च हुए 60,000 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है. एक ही समय पर सभी चुनाव होने से करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी, जो देश की GDP के 1.5% के बराबर है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शराब और सियासत का पुराना नाता! कांग्रेस का आरोप- BJP सरकार में खुलीं दारू की 700 नई दुकानें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close