Jeet Adani Diva Shah Wedding: अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने अपने बेटे जीत (Jeet Adani Wedding) की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही उन अटकलों और अफवाहों को मंगलवार को खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि यह शादी एक भव्य समारोह होगी. महाकुंभ (Maha Kubh 2025) के दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj Sangam) स्थित संगम पर पूजन करने आए गौतम अदाणी से मीडिया ने जब पूछा कि क्या यह शादी “सेलिब्रिटीज का महाकुंभ” होगी, तो देश के अग्रणी उद्योगपति ने कहा, “बिल्कुल नहीं.”
सुनिए गौतम अदाणी ने क्या कहा?
VIDEO | On Maha Kumbh pilgrimage with his family earlier today, Adani Group Chairman Gautam Adani (@gautam_adani) said that his younger son Jeet will wed on February 7 in a simple and traditional ceremony, without any pomp and show and celebrity stars.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2025
"Jeet's wedding is on… pic.twitter.com/NhYaGeczLg
कब है शादी? Jeet Adani Diva Jaimin Shah Wedding Date
जीत अदाणी की शादी आगामी 7 फरवरी को होने वाली है. हाल के दिनों में, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें छाई हुई हैं कि सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह के साथ जीत अदाणी की शादी में कई वैश्विक सितारे और सेलिब्रिटीज शामिल होंगे.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि मोटेरा स्टेडियम में होने वाला भारत-इंग्लैंड वनडे मैच अदाणी परिवार के समारोह के लिए स्थानांतरित किया गया है. सोशल मीडिया की मानें तो इस शादी में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 58 देशों की 1,000 सुपर कार, सैकड़ों निजी जेट और शेफ के शामिल होने की उम्मीद है.
#MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani along with his family performs 'aarti' at Triveni Sangam, Prayagraj pic.twitter.com/tuwQlac4sU
— ANI (@ANI) January 21, 2025
PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तरीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ
गौतम अदाणी ने खारिज की अफवाहें
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर अपने परिवार के साथ गंगा आरती करने के बाद गौतम अदाणी ने कहा, "मेरी परवरिश और काम करने का हमारा तरीका मजदूर वर्ग के एक आम व्यक्ति जैसा है. जीत भी मां गंगा का आशीर्वाद लेने यहां आए हैं. शादी साधारण और पारंपरिक होगी." अदाणी समूह महाकुंभ में रोजाना एक लाख से अधिक लोगों को मुफ्त भोजन वितरित करने में इस्कॉन के साथ सहयोग कर रहा है. साथ ही गोरखपुर के प्रसिद्ध गीता प्रेस द्वारा मुद्रित एक करोड़ आरती की किताब भी दे रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं. प्रदेश की 25-27 करोड़ की आबादी है. उत्तर प्रदेश सरकार विकास की दिशा में काम कर रही है. राज्य के विकास में अदाणी ग्रुप अपना योगदान देता रहेगा. हम राज्य में अधिकतम निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Inauguration: इस शुभ दिन पर... इसे ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनने दें: गौतम अदाणी
यह भी पढ़ें : 8 हजार वर्कर्स के चेहरे पर मुस्कान, CM ने कहा- JC मिल श्रमिकों का भुगतान फाइनल स्तर पर, नए रोजगार भी
यह भी पढ़ें : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के 10 साल, 8 मार्च तक होंगे कार्यक्रम, इस योजना के बारे में जानिए सबकुछ
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स