10 years of Beti Bachao-Beti Padhao: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस साल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) यानी BBBP योजना की 10वीं वर्षगांठ (10th Anniversary of Beti Bachao Beti Padhao Scheme) मनाई जा रही है. इस 10वीं वर्षगांठ का जश्न 22 जनवरी 2025 से 8 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसका समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ ही मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति पोर्टल का भी शुभारंभ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की सशक्त वाहिनी पर एक फिल्म का भी प्रदर्शन होगा. इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के राज्य, जिला एवं ब्लाक स्तर पर सभी अधिकारी-कर्मचारी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे.
इन दस वर्षों में आपके साथ का ही परिणाम है की आज देश की बेटियाँ हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं, और हम सब मिलकर इस परिवर्तन के साक्षी हैं। आइए, 22 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10वीं वर्षगाँठ के जश्न में शामिल हों, क्योंकि जब बेटियां आगे बढ़ेंगी, तो भारत आगे बढ़ेगा । pic.twitter.com/We6k1m2euo
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) January 21, 2025
MP में होंगे ये कार्यक्रम
प्रदेश में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की दसवीं वर्षगांठ पर 22 जनवरी से 8 मार्च 2025 तक सभी जिलों में विभिन्न गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पहले सप्ताह में 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता, सैनिटरी पैड का वितरण, स्कूलों और कॉलेजों में सेनिटरी पैड मशीन की स्थापना, जेंडर सेन्सिटाइजेशन, गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा.
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
इसके अलावा आकांक्षी जिलों में सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना के तहत किशोरी बालिकाओं के लिए जागरूकता अभियान एवं नामांकन अभियान का आयोजन होगा. इसी प्रकार चौथे, पांचवे और छठवें सप्ताह में शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग के साथ समन्वय कर महिला हेल्पलाइन-181 और चाइल्ड हेल्पालाइन 1098 का प्रचार एवं जागरूकता, जिला अधिकारियों, केन्द्रीय कार्यालयों एवं महिला थानों पर बालिकाओं का भ्रमण तथा महिलाओं पर केन्द्रित कानून और भारतीय न्याय संहिता में महिला केन्द्रित प्रावधानों पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही जिला स्तर पर 2023-24 के मेरिट सूची में प्रथम से दसवें स्थान तक प्राप्त करने वाली छात्राओं का सम्मान किया जायेगा.
कब शुरु हुई थी ये योजना? Beti Bachao Beti Padhao Launch Date
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरियाणा के पानीपत में भारत में लिंग असंतुलन और घटते बाल लिंग अनुपात को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान लिंग असंतुलन और घटते बाल लिंग अनुपात की चिंताजनक स्थितियों के जवाब में शुरू किया गया था, जो अपने नीतिगत पहल से राष्ट्रीय आंदोलन में बदल गया.
इस योजना के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
- लिंग आधारित चयन पर रोकथाम.
- बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना.
- बालिकाओं के लिये शिक्षा की उचित व्यवस्था तथा उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना.
- बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना.
अब तक क्या काम हुए? Beti Bachao Beti Padhao : Achievements and Progress
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ने लैंगिक भेदभाव को दूर करने और बालिकाओं के महत्व को समझने तथा उनके अधिकारों और अवसरों को सुनिश्चित करने की दिशा में सांस्कृतिक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए सरकारी एजेंसियों, सिविल सोसायटी, मीडिया और जनता को संगठित किया है.
पिछले कुछ वर्षों में बीबीबीपी ने महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाले यशस्विनी बाइक अभियान, कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव , जिसके तहत स्कूल न जाने वाली 100,000 से अधिक लड़कियों का फिर से नामांकन हुआ तथा डोरी टीवी शो के साथ सहयोग करके बालिकाओं को छोड़े जाने के बारे में जागरुकता बढ़ाने जैसी प्रभावशाली पहल की है. अन्य उल्लेखनीय कार्यक्रमों में कौशल पर राष्ट्रीय सम्मेलन: बेटियां बनें कुशल , शामिल है, जिसमें कार्यबल भागीदारी पर जोर दिया गया.
यह भी पढ़ें : ऑटो चालक की लाडली बिटिया बनी डिप्टी कलेक्टर, MPPSC में 12वीं रैंक लाकर बढ़ाया रीवा का मान
यह भी पढ़ें : MP Teacher Vacancy: 10758 पद, शिक्षकों की बंपर भर्ती, योग्यता से लेकर आवेदन तक, यहां जानिए पूरी प्रोसेस
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News Today: एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम ढेर, कवासी लखमा को जेल, जानिए छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
यह भी पढ़ें : MPPSC Result 2022 Out : दीपिका पाटीदार अव्वल, टॉपर्स की लिस्ट में इन धुरंधरों ने बनाई जगह