MPHC JJA Exam Date 2023: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MPHC) ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट परीक्षा (JJA Exam 2022) परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार एमपीएचसी जेजेएक परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर 2023 को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने एमपी हाई कोर्ट की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट एमपीएचसी जेजेए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवार एमपीएससी एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2023 स्थगित, रीवाइज्ड शेड्यूल जारी, नोटिस यहां पढ़ें
एमपीएचसी जेजेए भर्ती परीक्षा के जरिए जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के कुल 40 रिक्तियों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए विज्ञापन पिछले साल दिसंबर माह में जारी किया था. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 23 दिसंबर 2022 तक भरे गए थे.
MPSC ग्रुप बी मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त से होंगे शुरू
इस बीच, एमपीएचसी डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीपीए पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 31 अगस्त तक जबकि टेक असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 28 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 23 रिक्तियां डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पद के लिए और 5 रिक्तियां तकनीकी सहायक पद के लिए हैं.
NEET SS 2023 आवेदन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, जानें क्या कर सकते हैं एडिट
एमपीएचसी जेजेए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download MPHC JJA admit card 2023
सबसे पहले इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, “Recruitment / Result” टैब पर क्लिक करें.
"ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र - यहां क्लिक करें" पर क्लिक करें.
अब जेजेए एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.