विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

एमपी हाईकोर्ट ने टेक्निकल असिस्टेंट के 28 पदों पर निकली भर्ती

MPHC Recruitment 2022: एमपी हाईकोर्ट ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए 18 साल से 35 साल वाले युवा आवेदन कर सकते हैं.

एमपी हाईकोर्ट ने टेक्निकल असिस्टेंट के 28 पदों पर निकली भर्ती
एमपी हाईकोर्ट ने टेक्निकल असिस्टेंट के 28 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

MPHC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भर्ती निकाली है. एमपी हाईकोर्ट ने डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीएचसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन फॉर्म 31 अगस्त तक जबकि टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) पदों के लिए फॉर्म 1 सितंबर तक भरे जाएंगे. 

MPHC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन

MPHC Recruitment 2022: पदों की संख्या

एमपीएचसी भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 28 पदों को भरा जाएगा, जिसमें डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के 23 पद और टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के 5 पद हैं. 

MPHC Recruitment 2022: उम्र सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

MPHC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता

डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री या बीसीए या आईटी में बीएससी डिग्री होनी चाहिए. 

टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) पद के लिए बीसीए डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा हो. 

MPHC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 777.02 रुपये और रिजर्व और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 577.02 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

एमपीएचसी भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें |  How to apply for MPHC DPA, TA posts 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं.

  • मुखपृष्ठ पर, “भर्ती / परिणाम” टैब पर क्लिक करें.

  • "यहां क्लिक करें - ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र" पर क्लिक करें.

  • अब डीपीए और टीए पदों के लिए उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • एक बार पंजीकृत होने के बाद, एप्लिकेशन पोर्टल पर लॉग इन करें.

  • विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM इंटर्नशिप स्कीम में 280 कंपनियों ने दिए 1.27 लाख इंटर्नशिप के ऑफर, इन दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल
एमपी हाईकोर्ट ने टेक्निकल असिस्टेंट के 28 पदों पर निकली भर्ती
Shubham of Bhopal, influenced by PM Modi's Mann Ki Baat, is running a campaign against drugs, a team of 50 youth is ready
Next Article
PM मोदी की मन की बात से प्रभावित भोपाल के शुभम नशे के खिलाफ चला रहे हैं अभियान, 50 युवाओं की टीम तैयार
Close