विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 18, 2023

ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2023 स्थगित, रीवाइज्ड शेड्यूल जारी, नोटिस यहां पढ़ें

ICAI CA Foundation: आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन दिसंबर की परीक्षा स्थगित कर दी है.  जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट से रीवाइज्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2023 स्थगित, रीवाइज्ड शेड्यूल जारी, नोटिस यहां पढ़ें
ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2023 स्थगित
नई दिल्ली:

ICAI CA Foundation Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा स्थगित कर दी है. आईसीएआई ने नोटिस जारी करते हुए सीए फाउंडेशन परीक्षा के पोस्टपोन करने और रीवाइज्ड शेड्यूल जारी करने की बात बताई. नए शेड्यूल के मुताबिक आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षाएं अब 31 दिसंबर 2023 और 2, 4, और 6 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे सीए फाउंडेशन परीक्षा की रीवाइज्ड डेट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org से चेक कर सकते हैं. 

ICAI CA Foundation Exam 2023: ऑफिशियल नोटिस

आईसीएआई ने अपने नोटिस में कहा कि अपरिहार्य कारणों से के कारण सीए फाउंडेशन परीक्षाएं अब 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 के बजाय 31 दिसंबर 2023, 2, 4 और 6 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएंगी.

तय डेट को होंगी इंटर और फाइनल की परीक्षा

उम्मीदवारों को बता दें कि सीए इंटरमीडिएट, फाइनल और पीक्यूसी परीक्षाएं जो 1 नवंबर से 17 नवंबर, 2023 तक आयोजित होने वाली हैं, उनकी तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीए इंटरमीडिएट ग्रुप I की परीक्षा 2, 4,6 और 8 नवंबर 2023 को होगी. वहीं ग्रुप- II परीक्षा 10, 13, 15 और 17 नवंबर 2023 को आयोजित की जाएगी. सीए फाइनल परीक्षा की बात करें तो ग्रुप 1 परीक्षा 1, 3, 5 और 7 नवंबर हो जबकि सीए फाइनल ग्रुप- II की परीक्षा 9, 11, 14 और 16 तारीख को होगी.  

मई-जून में आए थे रिजल्ट

आईसीएआई ने हाल ही में मई-जून महीने में सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. इस साल 10 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें 25860 ही पास हुए हैं. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IBPS Clerk 2023: आईबीपीएस क्लर्क एडमिट कार्ड जारी, प्रारंभिक परीक्षा 26 अगस्त से शुरू
ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2023 स्थगित, रीवाइज्ड शेड्यूल जारी, नोटिस यहां पढ़ें
Rajasthan Housing Board online application last date is today 18 August apply at rbhexam.in
Next Article
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के 258 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्दी करें 
Close
;