विज्ञापन

Indore News: प्लीज नन्हीं सी जान को बचाइए; US से आएगा दुर्लभ बीमारी का महंगा इंजेक्शन, अनिका के लिए अपील

Crowd Funding Indore SMA Disease Child Treatment: इस बीमारी के मरीज पूरी दुनिया में काफी कम है ऐसी स्थिति में इसके दवा के लिए रिसर्च और ट्रायल पर ज्यादा पैसे खर्च होते हैं, मैरिज गिने चुने होने की वजह से दवा के ट्रायल के लिए मरीज नहीं मिल पाते. 

Indore News: प्लीज नन्हीं सी जान को बचाइए; US से आएगा दुर्लभ बीमारी का महंगा इंजेक्शन, अनिका के लिए अपील
Indore News: प्लीज नन्हीं सी जान को बचाइए; US से आएगा दुर्लभ बीमारी का महंगा इंजेक्शन, अनिका के लिए अपील

Indore SMA Disease Child Treatment: इंदौर की बेटी अनिका 3 साल की है और अपने जीवन के प्रथम चरण में ही एक गंभीर बीमारी के चपेट में आ गई. दरअसल अनीका स्पाइन मसकुलर एट्रफी यानी SMA Type 2 नाम की बीमारी से पीड़ित. इस बीमारी में लगने वाला इंजेक्शन 13 किलो के पहले लग जाना चाहिए फिलहाल अनिका का वजन 9 किलो है, तय सीमा से पहले अगर इंजेक्शन नहीं लगा तो अनिका की आयु सीमा केवल 5 वर्ष तक रह जाएगी.

क्या है ये बीमारी?

न्यूरोमस्कुलर जेनेटिक बीमारी SMA में मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोर होने लग जाती है दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड से मसल्स तक जाने वाले सिग्नल कम होने लगते हैं और स्पाइनल कॉर्ड की मोटर नर्व सेल डैमेज होने लगती है. दिमाग मसल्स को हिले ढूंढने के संदेश नहीं भेज पता जिस वजह से शरीर पर अपना कंट्रोल बच्चा खो देता है. यह बीमारी कोई आम बीमारी नहीं है बल्कि यह ऐसी बीमारी है जिसका इलाज भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में है और इसमें लगने वाले इंजेक्शन की कीमत 9 करोड रुपए है.

Latest and Breaking News on NDTV

मदद के लिए गुहार

इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण और संगीता शर्मा को जब उनकी बेटी अनिका की इस बीमारी के बारे में पता चला तब तब उन्होंने कई एक्टर्स, नेता, मंत्री, अफसर और नागरिकों से मदद की गुहार लगाई. पिछले कुछ दिनों से अनिका को लगने वाले सबसे महंगे इंजेक्शन जोलगेस्मा के लिए पैसे जुटाए जा रहे हैं, पैसों का इंतजाम होते ही एम्स के जरिए अमेरिका से इंजेक्शन मंगवाया जाएगा. डॉक्टर्स का कहना है की यह दवा काफी मुश्किल है और केवल एक कंपनी नोवार्टिस इसे बना रही है फिलहाल किसी अन्य कंपनी ने अब तक इस पर रिसर्च या प्रोडक्शन शुरू नहीं किया जिसके कारण यह काफी महंगी है.

इस बीमारी के मरीज पूरी दुनिया में काफी कम है ऐसी स्थिति में इसके दवा के लिए रिसर्च और ट्रायल पर ज्यादा पैसे खर्च होते हैं, मैरिज गिने चुने होने की वजह से दवा के ट्रायल के लिए मरीज नहीं मिल पाते. 

इंदौर में टीम बेबी अनिका लगातार कोशिश कर रही है और हर जगह जाकर लोगों से अपील कर रही है कि वह अपना कॉन्ट्रिब्यूशन दे और अनिका के इलाज में लगने वाले 9 करोड रुपए के इंजेक्शन के लिए पैसे जुटाए जा सके. जन भागीदारी से अभी तक पौने तीन करोड रुपए तक की धनराशि एकत्रित कर ली गई है. धनराशि एकत्रित करने के साथ यह भी चुनौती है कि अनिका का वजन बढ़ने ना दिया जाए इसीलिए परिवार वाले अनिका को चॉकलेट, चिप्स, रोटी या किसी भी प्रकार के फैटी फूड से दूर रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Gada Dhan Fraud: घर में गड़ा धन का लालच देकर ठगी; टीकमगढ़ में महिला को लगाया इतने रुपयों का चूना

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Protest: विवादित बयान पर महिला कांग्रेस का बवाल; BJP मंत्री के खिलाफ लाडली बहनों ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें : MP Politics: इंदौर में IIT-IIM; कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की तारीफ में सुनाया किस्सा, मिला ये जवाब

यह भी पढ़ें : Epstein Files Case: एपस्टीन फाइलों की 70 नई तस्वीरें जारी; बिल गेट्स समेत ये दिखे, ट्रंप प्रशासन पर प्रेशर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close