
Donald Trump One Big Beautiful Bill Passed: अमेरिका में मिडिल क्लास के लोगों के लिए टैक्स पर बड़ा फैसला लिया गया है. शुक्रवार को अमेरिकी सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' पास हुआ. इसे 218-214 वोटों से पास किया गया. इसमें टैक्स कटौती और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर खर्च में कटौती का भी प्रस्ताव है. बिल पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने समर्थकों के बीच जश्न मनाते हुए देखा गया.
इस बिल में टिप्स और ओवरटाइम पर कोई टैक्स न लगाए जाने का प्रस्ताव है. ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "अमेरिका के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इससे बेहतर तोहफा कोई नहीं हो सकता जितना 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' है. इस बिल के साथ 2024 में आयोवा की जनता से किए गए मेरे हर बड़े वादे को पूरा किया गया है."
ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "जैसा कि मैंने वादा किया था, हम ट्रंप टैक्स कट्स को स्थायी बना रहे हैं और अब न तो टिप्स पर टैक्स होगा, न ओवरटाइम पर टैक्स और न ही सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स लगेगा. आयोवा के लिए सबसे अहम ये है कि यह बिल 20 लाख से अधिक पारिवारिक फार्मों को तथाकथित एस्टेट टैक्स या 'डेथ टैक्स' से बचाता है."
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा, "अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकनों ने अभी-अभी 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' पारित कर दिया है. हमारी पार्टी पहले से कहीं अधिक एकजुट है. संयुक्त राज्य अमेरिका की जनता पहले से कहीं ज्यादा समृद्ध, सुरक्षित और गर्वित होगी. हाउस स्पीकर माइक जॉनसन, सीनेट मेजॉरिटी लीडर जॉन थ्यून और उन सभी शानदार रिपब्लिकन सांसदों का धन्यवाद, जिन्होंने हमें अपने वादों को पूरा करने में मदद की." ट्रंप ने आगे लिखा, "एक साथ मिलकर हम वह सब कर सकते हैं, जिसकी कल्पना भी एक साल पहले तक नहीं की जा सकती थी. हम काम करते रहेंगे और जीतते रहेंगे. बधाई हो अमेरिका!"
ऐसे समझे पूरा बिल One Big Beautiful Bill
- ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में जो इमकम टैक्स में कटौती की थी, वो अब स्थायी हो गई है. अब अमेरिका में टिप और ओवरटाइम के लिए मिलने वाले पैसे पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ट्रंप ने अपने चुनावी कैंपेन में इसे एक बड़ा चुनावी वादा बनाया था. हालांकि यह वाली टैक्स कटौती साल 2028 तक ही रहेगा. इसके कानून बनते अमेरिका की कंपनियों को रिसर्च और डेवलपमेंट पर करने वाले खर्चों में तुरंत कटौती करने की अनुमति मिलेगी.
- प्लान्ड पेरेंटहुड नाम के संगठन के लिए अमेरिका की फेडरल सरकार से मिलने वाली फंडिंग को एक साल के लिए रोका गया.
- ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिका भी इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम, ‘आयरन डोम' की तर्ज पर उससे भी एडवांस ‘गोल्डन डोम' बनाएगा.
- यूएस में के अमीर विश्वविद्यालयों पर नया टैक्स लगाया गया है.
- नवजात शिशुओं के जन्म लेने पर उनके नाम पर $1,000 डालकर एक सेविंग अकाउंट खोला जाएगा. इन अकाउंट का नाम "ट्रंप अकाउंट्स" होगा.
- स्पेस प्रोग्राम को बढ़ावा दिया गया है. मंगल ग्रह पर मिशन के लिए 10 बिलियन डॉलर दिया गया है और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को रिटायरमेंट के बाद बंद (डिकमिशन) करने के लिए 325 मिलियन डॉलर मिलेंगे.
- गरीबों और विकलांगों के कल्याण पर खर्च होने वाले फंड पर नए प्रतिबंध लगाए गए हैं.
- अमेरिका की उधार (लोन) लेने की सीमा को बढ़ाकर 5 ट्रिलियन डॉलर तक कर दिया गया है. एलन मस्क से लेकर ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के कई समर्थक इससे नाराज भी हैं.
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन जिस क्लीन इनर्जी टैक्स क्रेडिट लेकर आए थे, उसको रद्द कर दिया गया है.
- अमेरिका के बॉर्डर पर दीवार बनाने सहित बॉर्डर पर बुनियादी ढांचे बनाने के लिए $46.5 बिलियन खर्च किए जाएंगे.
मस्क ने जताया ऐतराज
एलन मस्क ने ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल की लगातार आलोचना की है. मस्क ने शनिवार को एक बार फिर इसका विरोध जताया. इस बार उन्होंने X पर लिखा था- 'ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा.' मस्क ने कहा, 'यह पूरी तरह पागलपन से भरा और विनाशकारी है. यह कानून पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा.' मस्क ने पिछले महीने इस बिल को लेकर ट्रम्प प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें : Swami Vivekananda Death Anniversary: स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर जानिए उनके विचार, दिग्गज नेताओं ने किया याद
यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा कब है? इस दिन क्या करें, शुभ मुहूर्त से गुरु दोष तक सब जानिए
यह भी पढ़ें : ITR Filing Online: इनकम टैक्स रिर्टन Form 16 के जरिए भरने जा रहे हैं! इन चीजों को चेक करना न भूलें
यह भी पढ़ें : GST Slab: घी-कपड़े-मोबाइल... सस्ते हो जाएंगे ये सामान! GST के 12% स्लैब में बदलाव के बाद मिल सकती है राहत