Trending : इन दिनों देश में शादियों का सीजन जोरों पर है और हर दिन नई-नई शादियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन यूपी के मेरठ की एक शादी का वीडियो इन दिनों खास चर्चा में है. इस वीडियो में दुल्हन के परिवार ने दूल्हे के परिवार पर सूटकेस भर-भरकर पैसे लुटाए हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो मेरठ के नेशनल हाईवे-58 पर स्थित एक रिजॉर्ट में हुई एक भव्य शादी का है जिसमें दुल्हन के परिवार ने दिल खोलकर करोड़ों रुपये खर्च किए. जहां जूता चुराई में साली को 11 लाख रुपये मिले तो दूल्हे को 2.50 करोड़ का दहेज मिला. इस वीडियो को देखने वालों के मुंह खुले के खुले रह गए. यही नहीं, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पैक गड्डियों को फाड़कर नोट पानी की तरह बहाए गए.
जूता चुराई में मिले 11 लाख रुपये
इस शाही शादी में रस्मों के दौरान पैसे की बारिश देखने लायक थी. जूता चुराई की रस्म में ही दूल्हे के परिवार को 11 लाख रुपये दिए गए. दूल्हे के परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के ये रकम स्वीकार कर ली. इतना ही नहीं निकाह पढ़ाने वाले काजी को भी 11 लाख रुपये दिए गए. साथ ही गाजियाबाद की एक मस्जिद के लिए 8 लाख रुपये का दान भी किया गया.
2.50 करोड़ का मिला दहेज
इस शादी में दूल्हे को दहेज के तौर पर 2.50 करोड़ रुपये दिए गए. कहा जा रहा है कि कुल मिलाकर इस शादी में दुल्हन के परिवार ने लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च किए.
कैमरे रिकॉर्ड की पूरी शादी
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक रिश्तेदार ने शादी के लेन-देन को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि दुल्हन के परिवार ने वीडियो बनाने से मना किया था लेकिन रिश्तेदार ने चुपचाप इस पूरे वाकये को रिकॉर्ड कर लिया.
ये भी पढ़ें :
** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका
लोगों ने तो सुना दी खरी-खोटी
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कमेंट सेक्शन में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं तो कुछ इसे एक अमीर परिवार की शानो-शौकत और शाही ठाट-बाट के अंदाज़ को देखकर हैरान हैं. जबकि कुछ लोगों का कहना रहा कि ये फिजूलखर्ची है. इतना पैसा गरीबों को दान कर देते तो सही रहता.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज