ग्वालियर (Gwalior) के सिटी सेंटर में "हीलिंग हेड्स" मसाज सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा. दस युवक और युवतियां हिरासत में लिए गए, और दो संचालकों को गिरफ्तार किया गया. यह सेंटर देह व्यापार के लिए चलाया जा रहा था. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.