मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) से रविवार को एक बड़ी खबर आई है. डॉक्टर (Doctor) की नाक कट गई है. चोट लगने से नाक में करीब 10 टांके लगाने पड़े हैं. हालत गंभीर है. इलाज जारी है. बता दें, नाक चाइनीज मांझे की वजह से कटी है. ये सारणी थाना क्षेत्र के सलैया गांव की घटना है. मिली जानकारी के अनुसार, बहन के साथ इटारसी से शोभापुर आ रहे थे डॉक्टर अंशु गुप्ता. प्रशासन की लाख बंदिशों के बाद भी चाइनीज मांझे पर पाबंदी नहीं लग पा रही है. #betul #chinesemanja #doctorinjured #betulnews #injury #breakingnews #latestnews #madhyapradeshnews