मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में लगातार चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं. ताजा मामला जिले के नालछा का है, जहां बाइक से जा रहे युवक के गले में चाइनीज मांझा अटक गया. युवक के गले में गमछा लपटा होने के बावजूद युवक का गला कट गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में धार के निजी अस्पताल लाया गया. फिलहाल युवक को ओटी में ले जाया गया.