सीजीपीएससी 2021 परीक्षा घोटाला मामले (CGPSC Scam 2021) में बड़ा खुलासा हुआ है. CGPSC परीक्षा से पहले ही तीनों सेट के पर्चे लीक कर दिए गए थे और जिनके साथ सेटिंग थी, उन्हें पहले ही पर्चे मिल गए थे. यह खुलासा कारोबारी श्रवण कुमार गोयल के बेटे और बहू के गिरफ्तार होने के बाद हुआ है. खुलासे के मुताबिक, शशांक गोयल (Shashank Goyal) और भूमिका कटिहार (Bhumika Katihar) ने खुद टामन सिंह सोनवानी (Taman Singh Sonawani) को रुपये पहुंचाये थे. वहीं यूपी परीक्षा नियंत्रक ने पर्चे को पहले ही लीक कर दिए थे.