मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मद्देनजर जबलपुर (Jabalpur) जिले में चाइनीज मांझे के विक्रय और उपयोग पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना (Collector Deepak Saxena) ने पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला पशु-पक्षियों की सुरक्षा और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. साथ ही जिला पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने पतंग विक्रेताओं पर लगातार छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया है.