कोरबा जिले (Korba district) के वनवासी कल्याण आश्रम में गौरी गौरा पूजा महोत्सव में प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और लखनलाल देवांगन (Cabinet Ministers Ramvichar Netam and Lakhanlal Devangan) शामिल हुए. इस दौरान फ्लोर मिक्स से ठगी की शिकार महिलाओं ने मंत्रीगणों को घेर लिया और उनकी समस्याओं को लेकर नोकझोंक की. महिलाएं फ्लोर कंपनी से हुए नुकसान के बाद कर्ज के दबाव में थीं और उन्हें राहत की उम्मीद थी. कलेक्टर ने बताया कि एक कमिटी इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन कर्ज माफी का कोई आश्वासन नहीं दिया गया. महिलाएं इस ठंड में संघर्ष कर रही हैं और राहत की मांग कर रही हैं.