मंडला (Mandala) के गोकुलधाम कॉलोनी (Gokuldham Colony) में स्थित सैकड़ों साल पुराना निस्तारी तालाब अब विवादों में है. पहले ग्रामीण इस तालाब का उपयोग मवेशियों को पानी पिलाने और सिंचाई के लिए करते थे, लेकिन अब इसे तारों से घेरकर बंद कर दिया गया है. तालाब के सौंदर्यकरण पर 60 लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन काम बहुत कम दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अब तालाब का उपयोग केवल रसूखदार लोगों के लिए किया जा रहा है, जबकि उन्हें पानी की जरूरत पूरी नहीं हो रही. पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप है.