मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी (Dindori) जिले की सरकारी गौशाला का हाल बेहाल है. हालात अब यहां तक आ चुके हैं कि गोवंश भूख और प्यास से तड़प-तड़पकर अपनी जान दे रहे हैं. परिसर में चारों तरफ अव्यवस्था का मंजर है. रविवार को शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केहेंजरा में स्थित सरकारी गौशाला में गौवंशों के मृत होने की खबर सामने आई है. गौशाला के अंदर और बाहर मृत गौवंशों के शव पड़े हुए हैं, जिससे अन्य गौवंशों के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है.