भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले नए बोर्ड सदस्यों का चयन किया गया है. मुबंई में 12 जनवरी को हुई खास मीटिंग में बोर्ड को अपना नया सेक्रेट्री और ट्रेजर्र मिल गया है. बोर्ड के नए सचिव के तौर पर देवजीत सैकिया (Devjeet Saikiya) ने और कोषाध्यक्ष के रूप में प्रभतेज सिंह भाटिया (Prabhtej Singh Bhatia) ने पदभार संभाला है. प्रभतेज सिंह रायपुर (Raipur) के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़े रहे.