मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) का है. लेकिन संदेश पूरे देश के लिए है. पूरी दुनिया के लिए है. एक पिता ने अपने बेटे की मौत पर मृत्यु भोज की जगह सैकड़ों हेलमेट बांटे हैं. बेटे की मौत इसी 15 तारीख को सड़क दुर्घटना में हुई थी. तब वह बिना हेलमेट (Helmet) के बाइक चला रहा था. अपने बेटे को गंवाने वाले पिता ने औरों की जान बचाने की बड़ी पहल की. सबसे पहले इस पहल को हमारा सलाम. आज हम सड़क हादसों पर ही बात करेंगे, जो एक ऐसी मौत की शक्ल में आता है, जिन्हें हम टाल सकते हैं. बस जरूरत है सतर्क रहने की. एहतियात बरतने की. आप भी हमारे साथ जुड़ें. क्योंकि इसमें हर एक का सहभागी होना जरूरी है. हमारा नंबर है- 8178999182