Mandala में सख्ती के बाद भी कैसे जल रही है Stubble?

  • 1:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

मंडला (Mandala) जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में पराली जलाने की घटनाएं कम नही हो रही है. ढाई हजार से 15 हजार तक के जुर्माने के बाद किसान (farmer) पराली (stubble) जलाने से बाज नही आ रहे । जिले में पराली जलाने की ज्यादातर घटनाएं नेनपुर ओर बिछिया तहसील से सामने आ रही है. जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक जिले में अब तक पराली जलाने के कई मामले सामने आए है.  

संबंधित वीडियो