Chhattisharh Municipal Election: छत्तीसगढ़ में महापौर और पालिकाओं के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किए गए बदलाव की वजह से राजनीति गरमाई हुई है. दरअसल, विष्णु देव साय सरकार (Vishnudev Sai) ने भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) की ओर से लागू की गई अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली को पलटते हुए महापौर और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का निर्णय लिया है. इस बदलाव ने राज्य में नई राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है. आपको बता दें कि विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को हुए कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया है कि अब नगर निगमों में महापौर और नगर पालिकाओं में अध्यक्षों का चुनाव सीधे जनता के जरिए किया जाएगा.