IED Bomb Recovered: जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, 3 lED बम हुए बरामद

  • 2:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

CG Naxal: कोंडागांव जिले में मंगलवार को सर्चिंग पर निकले जवानों को माड़गांव पहाड़ी पर तीन आईडी बम बरामद किया है. बरामद किया गया बम नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए बिछाकर रखा था. इसके अलावा जवानों ने दो-दो किलो के तीन टिफिन बम बरामद किए हैं. मौके पर मौजूद बीडीएस की टीम ने बमों को किया डिफ्यूज कर दिया है.v

संबंधित वीडियो