MP Tiger Reserve: MP का 9वां टाइगर रिजर्व बना 'Ratapani', CM Mohan Yadav ने किया ऐलान

  • 4:31
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

MP Tiger Reserve: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में टाइगर रिज़र्व को लेकर बड़ी खुशखबरी मिली है. टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश को दो दिन में दो टाइगर रिजर्व की सौगात मिली हैं. प्रदेश में अब 07की जगह 09टाइगर रिजर्व होंगे. रातापानी प्रदेश का 09वां टाइगर रिजर्व होगा. राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. रातापानी टाइगर रिज़र्व बनने से अब इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. रातपानी के आसपास फिलहाल 90से ज़्यादा बाघ है.

संबंधित वीडियो