Brain Rot: Social Media है खतरा! जान लें क्या है Brain Rot?

  • 26:18
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

Brain Rot, Oxford word of The Year 2024: एक शब्द जो इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक पर बिना सोचे-समझे स्क्रॉल करने के एक कॉमन ट्रेंट को रिप्रेजेंट करता है - 'ब्रेन रोट' को 'ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर' घोषित किया गया है. 'ब्रेन रोट' (Brain Rot) शब्द लो-क्वालिटी वाले ऑनलाइन कॉन्टेंट के एक्सेसिव कंजप्शन को संदर्भित करता है. साल 2023 से 2024 तक इस शब्द के इस्तेमाल की फ्रिकवेंसी में 230 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. ये टर्ड सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हैं, क्या आप भी इसकी गिरफ्ट में हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर क्या बला है 'ब्रेन रोट'.

संबंधित वीडियो