Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी की घटना एक भूचाल की तरह सब कुछ नष्ट करके चली गई। इस त्रासदी में हजारों लोगों की मौत हो गई.1984 में 2 दिसंबर की रात बहुत डरावनी और दूसरे दिन 3 दिसंबर की सुबह चीख-पुखारों वाली थीं.