Chikungunya Case in Gwalior: ग्वालियर में डेंगू (Dengue) के बाद चिकनगुनिया (Chikungunya Outbreak) का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीमारी से मध्यप्रदेश में पहली मौत भी ग्वालियर में हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और जिला प्रशासन द्वारा किये गए रोकथाम के तमाम प्रयास बेनतीजा निकले और बीते रोज तो इसमें विस्फोट ही हो गया. न केवल ग्वालियर (Gwalior) बल्कि पूरे प्रदेश में पहली बार ही है जब एक दिन में चिकनगुनिया के 58 केस निकले हो.