Morena Crime News:morena murder: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक कलियुगी मां ने अपने ही कलेटे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया. ये सनसनीखेज मामला सामने आया मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जहां मां ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर सगे बेटे को जान से मार दिया. अपने खून का खून बहाने वाली मां को अपनी करनी पर जरा भी अफसोस या पछतावा नहीं है. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि बेटे ने मौत से पहले मां की आशिक के साथ जाते वक्त वीडियो बना लिया था.