Rally against Bhopal Gas Tragedy: Rally against Bhopal Gas Tragedy: भोपाल में लोगों ने पांच हजार के ज्यादा लोगों की मौत और भयानक घटना के विरोध में जुलूस निकाला. लोगों ने गैस पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. इसमें उन्होंने पुतला दहन भी किया.