
Festive Special Trains: त्योहारी सीजन में घर पहुंचने की आपाधापी सबको रहती है, लेकिन ऐनवक्त में सीमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने से लोगों को धक्का-मुक्की का शिकार होकर घर पहुंचना पड़ता है, लेकिन इस साल रेलवे ने त्योहारों के मौसम में 12000 से अधिक स्पेशल ट्रेन संचालन करने जा रही है, जिससे पैसेंजर्स का होम सफर सुहाना होने वाला है.
ये भी पढ़ें-Train To Sidhi: अब सीधे सीधी में पहुंचेगी ट्रेन, बिछ गया 42 KM लंबा ट्रैक, सोन नदी पर 800 मीटर लंबा पुल भी लगभग तैयार
देशभर में12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय
मध्य रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भारतीय रेल ने देशभर में 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है, जिनमें मध्य रेलवे का अहम योगदान है. अब तक 705 विशेष ट्रेनें सफलतापूर्वक चलाई जा चुकी हैं.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने उठाए कई कदम
गौरतलब है इस साल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर 1,200 वर्ग मीटर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर 10,000 वर्ग मीटर का स्पेशल होल्डिंग एरिया बनाया गया है. इसके अलावा पुणे, नासिक और नागपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी समान व्यवस्थाएं की गई हैं.
ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस
ये भी पढ़ें-Dalit Urination Case: दलित को पेशाब पिलाने वाले आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की मांग, भीम आर्मी ने दिया ये अल्टीमेट?
यात्री सुविधा के लिए खुले हैं अतिरिक्त टिकट काउंटर
रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे द्वारा निर्मित स्पेशल होल्डिंग एरिया में जनता आहार केंद्र, पीने के पानी की सुविधा, स्वच्छ शौचालय और वॉटरप्रूफ शेड्स उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल यूपीएस के माध्यम से ऑन-द-गो टिकटिंग सिस्टम शुरू किया गया है. इसके साथ ही अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं.
दिवाली और छठ के लिए लगभग 7,800 और विशेष ट्रेनें
उल्लेखनीय है केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दीपावली और छठ के लिए यात्रियों के लिए लगभग 7,800 और विशेष ट्रेनें चलाने की योजना के बारे में बताया. मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे रेल मंत्री ने रेल भवन वॉर रूम से विशेष ट्रेनों की जानकारी की समीक्षा करते हुए यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आज 21 अक्टूबर को भी मनाई जा रही हैं दिवाली? जानें,पूजन का शुभ मुहूर्त और कब खत्म होगी अमावस्या
यात्रियों की भारी भीड़ पर नजर रखने के लिए वॉर रूम
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ पर नजर रखने और उनका प्रबंधन करने के लिए रेल भवन में एक वॉर रूम स्थापित किया है. मंत्री ने बताया कि वास्तविक समय पर निगरानी रखने में सक्षम कमांड सेंटर अधिकारियों को भीड़भाड़, यात्रियों की शिकायतों और संभावित घटनाओं का तुरंत समाधान करने में सक्षम है.