
Bike Stunt Viral Video: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बिना हेलमेट सड़क पर हैंड्स फ्री बाइक चला रही एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए वीडियो शूट करवा रही है. वीडियो शूट करवाते हुए युवती भूल गई कि वह ट्रैफिक नियमों का खुलेआम धज्जी उड़ा रही हैं.
ये भी पढ़ें-Train To Sidhi: अब सीधे सीधी में पहुंचेगी ट्रेन, बिछ गया 42 KM लंबा ट्रैक, सोन नदी पर 800 मीटर लंबा पुल भी लगभग तैयार
सोशल मीडिया पर हॉट केक बना हुआ है युवती का वीडियो
सड़क पर हैंड फ्री बाइक चलाने और बिना हेलमेट बाइक राइड को लेकर ट्रैफिक पुलिस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में युवती बैखौफ अंदाज में बिना हेलमेट बाइक पर हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए देखी जा सकती है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर हॉट केक बना हुआ है.
सड़क पर राहगीरों के लिए दहशत का कारण बनी युवती.
ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते वायरल वीडियो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने युवती की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. युवती खतरनाक स्टंट से न केवल खुद को जोखिम में डाल रही है, बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरों के लिए भी दहशत का कारण बन गई. हालांकि पुलिस वायरल वीडियो की वास्तविकता की जांच करवा रही है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल
ये भी पढ़ें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस
इंदौर पुलिस ने वायरल वीडियो की शुरू कर दी है जांच
वायरल वीडियो पर पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. वीडियो में युवती बिना हेलमेट पहने सड़क पर बाइक पर स्टंट करती दिख रही है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. पुलिस यह पता लगा रही है कि वायरल वीडियो कहां का है और किसके द्वारा अपलोड किया गया है.
युवती की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
फिलहाल, इंदौर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वायरल वीडियो कब और वीडियो को किस इलाके में शूट किया गया है. वायरल वीडियो को लेकर इंदौर पुलिस की तत्परता से साफ हो चला है कि बाइक पर हैंड्स फ्री स्टंटबाजी करके व्यूज कमाने वाली युवती को रील का जुनून भारी पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान
नियमों के खिलाफ है बिना हेलमेट बाइक राइड और स्टंटबाजी
पुलिस के मुताबिक, सड़क पर बिना हेलमेट बाइक चलाना और स्टंट करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि युवती ने केवल हेलमेट नहीं पहना है, और सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रही है. साइबर सेल युवती की पहचान उजागर होते ही उसके खिलाफ ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई करेगी.