विज्ञापन

Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस

Biker Girl Road Stunt Video: सड़क पर बाइक पर हैंड्स फ्री स्टंट करने और बिना हेलमेट राइड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. इंटरनेट पर सनसनी बन चुकी युवती की पहचान के लिए अब इंदौर पुलिस की मॉनिटरिंग सेल ने जांच शुरू कर दी है. 

Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस
BIKER GIRL HANDS-FREE STUNT VIDEO GOES VIRAL WHO RIDING ON BIKE WITHOUT HELMET, INDORE, MP

Bike Stunt Viral Video: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बिना हेलमेट सड़क पर हैंड्स फ्री बाइक चला रही एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए वीडियो शूट करवा रही है. वीडियो शूट करवाते हुए युवती भूल गई कि वह ट्रैफिक नियमों का खुलेआम धज्जी उड़ा रही हैं.

सड़क पर बाइक पर हैंड्स फ्री स्टंट करने और बिना हेलमेट राइड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया. इंटरनेट पर सनसनी बन चुकी युवती की पहचान के लिए अब इंदौर पुलिस की मॉनिटरिंग सेल ने जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें-Train To Sidhi: अब सीधे सीधी में पहुंचेगी ट्रेन, बिछ गया 42 KM लंबा ट्रैक, सोन नदी पर 800 मीटर लंबा पुल भी लगभग तैयार

सोशल मीडिया पर हॉट केक बना हुआ है युवती का वीडियो

सड़क पर हैंड फ्री बाइक चलाने और बिना हेलमेट बाइक राइड को लेकर ट्रैफिक पुलिस वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में युवती बैखौफ अंदाज में बिना हेलमेट बाइक पर हाथ छोड़कर बाइक चलाते हुए देखी जा सकती है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर हॉट केक बना हुआ है. 

सड़क पर राहगीरों के लिए दहशत का कारण बनी युवती.

ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते वायरल वीडियो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने युवती की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. युवती खतरनाक स्टंट से न केवल खुद को जोखिम में डाल रही है, बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरों के लिए भी दहशत का कारण बन गई. हालांकि पुलिस वायरल वीडियो की वास्तविकता की जांच करवा रही है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: 12 महीने से बकाया था वेतन, गुस्साए कर्मचारी ने ब्लॉक मेडिकल अफसर पर तान दी पिस्तौल

सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए युवती ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर खतरनाक वीडियो शूट कर उसे वायरल किया. अपनी इस हरकत से युवती ने न केवल खुद दुर्घटना का शिकार हो सकती थी, बल्कि उसने दूसरों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया था.

ये भी पढ़ें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

इंदौर पुलिस ने वायरल वीडियो की शुरू कर दी है जांच

वायरल वीडियो पर पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है. वीडियो में युवती बिना हेलमेट पहने सड़क पर बाइक पर स्टंट करती दिख रही है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. पुलिस यह पता लगा रही है कि वायरल वीडियो कहां का है और किसके द्वारा अपलोड किया गया है.

युवती की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

फिलहाल, इंदौर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वायरल वीडियो कब और वीडियो को किस इलाके में शूट किया गया है. वायरल वीडियो को लेकर इंदौर पुलिस की तत्परता से साफ हो चला है कि बाइक पर हैंड्स फ्री स्टंटबाजी करके व्यूज कमाने वाली युवती को रील का जुनून भारी पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान

नियमों के खिलाफ है बिना हेलमेट बाइक राइड और स्टंटबाजी

पुलिस के मुताबिक, सड़क पर बिना हेलमेट बाइक चलाना और स्टंट करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि युवती ने केवल हेलमेट नहीं पहना है, और सड़क पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रही है. साइबर सेल युवती की पहचान उजागर होते ही उसके खिलाफ ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें-.जवानों के घर पहुंचकर IG, DIG और SSP ने मनाई दिवाली, 3 दिन से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के परिजन हुए भावुक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close