
Dalit ForcedTo Drink Urnie: मध्य प्रदेश के भिंड़ जिले में एक दलित युवक के साथ मारपीट के बाद पेशाब पिलाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. बुधवार को भीम आर्मी चंबल संभाग अध्यक्ष देशराज धारियां ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA) के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस
भीम आर्मी नेआरोपियों के खिलाफ NSA लगाने की मांग की
रिपोर्ट के मुताबिक दलित युवक के साथ हुई बर्बर बर्ताव को लेकर सामने आए भीम आर्मी चंबल संभाग अध्यक्ष देशराज धारियां ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है. देशराज धारियां ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआऱ में बंदूक की धारा बढ़ाने की मांग की है. धारिया ने जुलूस निकालने की भी अनुमति मांगी है.
आरोपियों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
भीम आर्मी चंबल संभाग अध्यक्ष ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 6 दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 7वें दिन पैदल भोपाल जाकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे. यही नहीं, धारियां ने कहा कि पीड़ित दलित युवक का गंगाजल, दूध, दही से शुद्धिकरण करेंगे.
ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर
गाड़ी चलाने से इन्कार के बाद दलित को पेशाब पिलाने का आरोप
मामला भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पेशे से ड्राइवर पीड़ित दलित को गाड़ी चलाने से इन्कार करने पर आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे पेशाब पिलाया. आरोपी पीड़ित को अगवाकर के ग्वालियर से भिंड जिले लेकर गए और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल, पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जबरन गाड़ी चलाने के लिए दलित युवक के साथ की हैवानियत
रिपोर्ट के मुताबिक वारदात बीते सोमवार की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी बोलेरो मालिक सोनू बरुआ और उसके दो साथी क्रमशः आलोक पाठक और छोटे ओझा के साथ सोमवार को दीनदयाल नगर स्थित उसकी ससुराल पहुंचे. जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर भिंड जिले के सुरपुरा गांव ले आए. जहां मारपीट करने के बाद उसे पेशाब पिलाया गया.
ये भी पढ़ें-परीक्षा टालने के लिए दो स्टूडेंट्स ने फैला दी प्रिंसिपल की मौत की झूठी खबर, इंटरनेट पर वायरल हुआ फेक डेथ लेटर
पेशाब कांड में हिरासत में लिए गए आरोपी सोनू और आलोक
पेशाब कांड में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद भिंड एएसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने भिंड जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली. इसके बाद दो आरोपियों क्रमशः सोनू बरुआ और आलोक पाठक को मंगलवार को हिरासत में ले लिया है.
फरार तीसरे आरोपी छोटे ओझा की तलाश कर रही है पुलिस
भिंड पुलिस के अनुसार, पीड़ित दलित ने थाने में दर्ज एफआईआर में तीनों आरोपियों पर बंधक बनाने, मारपीट करने और पेशाब पिलाने के आरोप लगाए हैं. पेशाब कांड में हिरासत मे लिए गए दो आरोपी क्रमशः सोनू बरुआ और आलोक पाठक से पुलिस पूछताछ कररही है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.