विज्ञापन

Dalit Urination Case: दलित को पेशाब पिलाने वाले आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की मांग, भीम आर्मी ने दिया ये अल्टीमेट?

Bhim Army Given Ultimatum: पीड़ित दलित युवक के साथ मारपीट करने फिर जबरन उसे पेशाब पिलाने मामले में दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी पीड़ित दलित को अगवा कर ग्वालियर से भिंड जिले ले गए थे, फिर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए थे.

Dalit Urination Case: दलित को पेशाब पिलाने वाले आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की मांग, भीम आर्मी ने दिया ये अल्टीमेट?
DALIT URINATION CASE BHIM ARMY GIVEN ULTIMATUM TO ADMINISTRATION AND DEMANDS ACTION UNDER NSA, BHIND, MP

Dalit ForcedTo Drink Urnie: मध्य प्रदेश के भिंड़ जिले में एक दलित युवक के साथ मारपीट के बाद पेशाब पिलाने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. बुधवार को भीम आर्मी चंबल संभाग अध्यक्ष देशराज धारियां ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA) के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. 

पीड़ित दलित युवक के साथ मारपीट करने फिर जबरन उसे पेशाब पिलाने मामले में दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी पीड़ित दलित को अगवा कर ग्वालियर से भिंड जिले ले गए थे, फिर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें-Reel Ka Chakkar: बाइक पर मैडम ने किया हैंड्स फ्री स्टंट, वायरल वीडियो में बिना हेलमेट दिखी युवती के पीछे पड़ी अब इंदौर पुलिस

भीम आर्मी नेआरोपियों के खिलाफ NSA लगाने की मांग की

रिपोर्ट के मुताबिक दलित युवक के साथ हुई बर्बर बर्ताव को लेकर सामने आए भीम आर्मी चंबल संभाग अध्यक्ष देशराज धारियां ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है. देशराज धारियां ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआऱ में बंदूक की धारा बढ़ाने की मांग की है. धारिया ने जुलूस निकालने की भी अनुमति मांगी है. 

आरोपियों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

भीम आर्मी चंबल संभाग अध्यक्ष ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 6 दिन में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 7वें दिन पैदल भोपाल जाकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से मुलाकात करेंगे. यही नहीं, धारियां ने कहा कि पीड़ित दलित युवक का गंगाजल, दूध, दही से शुद्धिकरण करेंगे.

ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर

थाने में दर्ज बयान में पीड़ित ने बताया कि आरोपी सोनू बरुआ और उसके दो दोस्तों ने जबरन उसे उसके ससुराल से पकड़कर अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठाया और फिर भिंड जिले के सुरपुरा गांव ले गए. जहां,तीनों ने उसके साथ मारपीट की और फिर जबरन उसे पेशाब पिलाया. 

गाड़ी चलाने से इन्कार के बाद दलित को पेशाब पिलाने का आरोप

मामला भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पेशे से ड्राइवर पीड़ित दलित को गाड़ी चलाने से इन्कार करने पर आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे पेशाब पिलाया. आरोपी पीड़ित को अगवाकर के ग्वालियर से भिंड जिले लेकर गए और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल, पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जबरन गाड़ी चलाने के लिए दलित युवक के साथ की हैवानियत

रिपोर्ट के मुताबिक वारदात बीते सोमवार की है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी बोलेरो मालिक सोनू बरुआ और उसके दो साथी क्रमशः आलोक पाठक और छोटे ओझा के साथ सोमवार को दीनदयाल नगर स्थित उसकी ससुराल पहुंचे. जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर भिंड जिले के सुरपुरा गांव ले आए. जहां मारपीट करने के बाद उसे पेशाब पिलाया गया.

जबरन पेशाब पिलाने की घटना के बाद दलित युवक की तबीयत बिगड़ गई. पीड़ित ने परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के लिए उसको भर्ती कराना पड़ा, जहां पीड़ित का अभी भी इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें-परीक्षा टालने के लिए दो स्टूडेंट्स ने फैला दी प्रिंसिपल की मौत की झूठी खबर, इंटरनेट पर वायरल हुआ फेक डेथ लेटर

पेशाब कांड में हिरासत में लिए गए आरोपी सोनू और आलोक 

पेशाब कांड में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद भिंड एएसपी संजीव पाठक और कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने भिंड जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली. इसके बाद दो आरोपियों क्रमशः सोनू बरुआ और आलोक पाठक को मंगलवार को हिरासत में ले लिया है.

फरार तीसरे आरोपी छोटे ओझा की तलाश कर रही है पुलिस

भिंड पुलिस के अनुसार, पीड़ित दलित ने थाने में दर्ज एफआईआर में तीनों आरोपियों पर बंधक बनाने, मारपीट करने और पेशाब पिलाने के आरोप लगाए हैं. पेशाब कांड में हिरासत मे लिए गए दो आरोपी क्रमशः सोनू बरुआ और आलोक पाठक से पुलिस पूछताछ कररही है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Train To Sidhi: अब सीधे सीधी में पहुंचेगी ट्रेन, बिछ गया 42 KM लंबा ट्रैक, सोन नदी पर 800 मीटर लंबा पुल भी लगभग तैयार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close