विज्ञापन

मध्य प्रदेश में आज 21 अक्टूबर को भी मनाई जा रही हैं दिवाली? जानें,पूजन का शुभ मुहूर्त और कब खत्म होगी अमावस्या

Two Day Diwali Logic: 20 और 21 अक्टूबर दो दिन दिवाली मनाए जाने के पीछे लोग अलग-अलग तर्क दे रहे हैं, लेकिन पंचांग के अनुसार 21 अक्टूबर को सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि मौजूद है. इसलिए उदिया तिथि को मानने वाले लोगों के लिए दिवाली के लिए आज का दिन सही कहा जा रहा है.

मध्य प्रदेश में आज 21 अक्टूबर को भी मनाई जा रही हैं दिवाली? जानें,पूजन का शुभ मुहूर्त और कब खत्म होगी अमावस्या
21ST OCTOBER DIWALI 2025 LAXMI PUJA SHUBH MUHURAT

Madhya Pradesh Me Diwali Kab Hai 2025: दीपों का पर्व दिवाली 20 अक्टूबर को पूरे देश में अधिकांश लोगों द्वारा मनाया जा चुका है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि दिवाली 21 अक्टूबर को भी मनाई जा रही है. इसके पीछे क्या तर्क है, यह हम जानेंगे कि क्यों 21 अक्टूबर को दिवाली उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों में मनाया जाएगा.

20 और 21 अक्टूबर दो दिन दिवाली मनाए जाने के पीछे लोग अलग-अलग तर्क दे रहे हैं, लेकिन पंचांग के अनुसार 21 अक्टूबर को सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि मौजूद है. इसलिए उदिया तिथि को मानने वाले लोगों के लिए दिवाली के लिए आज का दिन सही कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-जवानों के घर पहुंचकर IG, DIG और SSP ने मनाई दिवाली, 3 दिन से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के परिजन हुए भावुक

आज अमावस्या तिथि आज शाम 5:54 बजे तक ही है

गौरतलब है 21 अक्टूबर को 21 अक्टूबर के दिन व्यापारिक पूजा और गोवर्धन पूजा की तैयारी के लिए भी बहुत शुभ है. दिलचस्प यह है कि 21 अक्टूबर को होने वाली लक्ष्मी और गणेश की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त को लेकर भी संशय है, क्योकि अमावस्या तिथि आज शाम 5:54 बजे तक ही है, इसलिए सारे शुभ कार्य इसी समय से पहले निपटा लेने होंगे.

21 अक्टूबर को मनाई जाने वाली दिवाली का शुभ मुहूर्त 

पंचाग के अनुसार अमावस्या तिथि आज शाम 05:54 बजे तक ही है, इसलिए आपको सारे शुभ कार्य इसी समय से पहले निपटा लेने होंगे.सुबह उठकर, आप 06:26 बजे के बाद 'दिवाली/अमावस्या स्नान' कर सकते हैं, जिससे नकारात्मकता दूर होती है और शरीर शुद्ध होता है. इसके बाद, अगर आप अपनी दुकान, फैक्ट्री या ऑफिस में पूजा करना चाहते हैं, तो 'व्यापारिक पूजा' के लिए दिन का सबसे शुभ समय यानी 'अभिजीत मुहूर्त' दोपहर 11:47 बजे से 12:35 बजे तक है.

ये भी पढ़ें-CM Diwali: उज्जैन के हामूखेड़ी कुष्ठधाम पहुंचे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाई दिवाली

व्यापारिक पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:47 बजे से 12:35 बजे तक है. यह मुहूर्त व्यापार की उन्नति के लिए बहुत उत्तम माना जाता है. जिन लोगों की लक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर को छूट गई थी, वे आज शाम 05:54 बजे अमावस्या तिथि खत्म होने से पहले सामान्य रूप से देवी-देवताओं का पूजन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान

अभिजीत मुहूर्त' दोपहर 11:47 बजे से 12:35 बजे तक है

अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:47 बजे से 12:35 बजे तक है. यह मुहूर्त व्यापार की उन्नति के लिए बहुत उत्तम माना जाता है. जिन लोगों की लक्ष्मी पूजा 20 अक्टूबर को छूट गई थी, वे आज शाम 05:54 बजे अमावस्या तिथि खत्म होने से पहले सामान्य रूप से देवी-देवताओं का पूजन कर सकते हैं. इसके अलावा, आज पूरे दिन आप कल होने वाली गोवर्धन पूजा की तैयारी शुरू कर सकते हैं, जैसे कि गोबर जुटाना, जो कि बेहद शुभ माना जाता है.

आज कब तक है गोवर्धन पूजा का सही समय?

आम तौर पर, दिवाली खत्म होते ही अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है, लेकिन इस बार तिथियों की वजह से यह तारीख एक दिन आगे बढ़ गई है. असल में, 21 अक्टूबर को अमावस्या तिथि शाम 05:54 बजे तक है, जिसके बाद प्रतिपदा तिथि शुरू हो रही है. पंडितों की मानें तो गोवर्धन पूजा (अन्नकूट) हमेशा उदिया तिथि में मनाना सबसे शुभ होता है.

ये भी पढ़ें-12 लाख श्रद्धालुओं ने चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे किया दीपदान, भगवान राम ने यहीं बिताए थे वनवास के 11 साल

पूरे दिन गोवर्धन पूजा करने के लिए 22 अक्टूबर 2025 की तारीख सबसे उत्तम मानी गई है. अगर आप पूजा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस दिन दोपहर 03:29 बजे से शाम 05:44 बजे तक का शुभ मुहूर्त नोट कर लें. याद रखिए, इस दिन गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा होती है और मंदिरों में छप्पन भोग (अन्नकूट) का प्रसाद चढ़ाया जाता है।

भाई दूज के लिए क्या है शुभ तिलक मुहूर्त?

दिवाली के 6 दिन के इस महापर्व का समापन भाई-बहन के पवित्र त्योहार भाई दूज के साथ होगा, जो 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को मनाया जाएगा. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम को मजबूती देता है, जिसमें बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं. तिलक करने का सबसे शुभ समय दोपहर 01:13 बजे से दोपहर 03:28 बजे तक रहेगा.

ये भी पढ़ें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close