विज्ञापन
Story ProgressBack

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सुपर 8 का मुकाबला आज,जानें किसका पलड़ा भारी, यहां देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

T20 World Cup 2024, India vs Australia Pitch Report: वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार, 24 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पिच पर खेला जाएगा. हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

Read Time: 6 mins
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सुपर 8 का मुकाबला आज,जानें किसका पलड़ा भारी, यहां देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
T20 World Cup 2024, India vs Australia Match Playing 11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला आज

T20 World Cup 2024, India vs Australia Weather Report: वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 Super 8) का 51वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार, 24 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Darren Sammy Cricket Stadium Pitch Report) में खेला जाएगा. ये मैच सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि टीम इंडिया सुपर-8 के अपने पिछले मैचों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में यहां जानते हैं कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम, किस टीम का रहेगा भारी. साथ ही हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट भी जानेंगे.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पिछले कई मुकाबले बारिश के कारण भेंट चढ़ गया. दरअसल, 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड (USA vs IRE) के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था. इसके बाद 15 जून को भारत-कनाडा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट लूसिया में सुबह के समय बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है और तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. ऐसे में इस अहम मुकाबले के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है.

अंकतालिका में कहां है भारत और ऑस्ट्रेलिया

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये आखिरी मैच होगा. वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. वहीं अंकतालिका की बात करें तो भारत 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. दरअसल, सुपर 8 में भारत ने अब तक दो मुकाबले खेलें हैं, जिसमें से टीम इंडिया दोनों मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए हैं. वहीं कंगारूओं की टीम ने भी अब तक दो मैच खेलें हैं, जिसमें से एक में जीत और एक में हार के साथ 2 अंक हासिल किए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश की भेंट चढ़ा तो किसे होगा नुकसान

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे और ऐसे में भारतीय टीम 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 अंकों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर खत्म हो जाएगा. इसके अलावा अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

क्या कहते हैं डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक 21 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि 10 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतीं है.

कब शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच 24 जून को सेंट लूसिया के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सेंट लूसिया के स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मैच शुरू होगा. हालांकि भारतीय समयानुसार ये मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:30 बजे होगा.

कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का रोमांचक मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा ये मुकाबला हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में डिज्नी हॉटस्टार डाउनलोड करना होगा.

ये भी पढ़े:  AFG vs AUS T20 World Cup: गुलबदीन की करिश्माई विकेट, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास... जानें कैसे अफगानिस्तान से हारी कंगारू की टीम?

भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड (Ind vs Aus Head to Head)

टी20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 मुकाबले खेलें जा चुके हैं. इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है. दरअसल, भारत ने कंगारूओं को टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अब तक कुल 19 बार हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया महज 11 मैच जीत सकी है. इसके अलावा 1 मुकाबला बेनतीजा रहा. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना कुल 5 बार हुआ है, जिसमें से भारतीय टीम ने 3 मैच अपने नाम की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच में जीत हासिल की है. वहीं भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 184 रन जड़े हैं.

गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा डैरन सैमी स्टेडियम के पिच पर राज (Darren Sammy Cricket Stadium Pitch Report)

डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है. हालांकि मैच से पहले या मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो मैदान में नमी आ जाएगी, जिसके बाद ये पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच मददगार होगी, लेकिन कुछ ओवर के बाद परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी और बल्लेबाज पिच की गति का फायदा उठाकर कुछ रन बना सकेंगे. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान गेंदबाजों का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs AUS playing eleven)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), वॉर्नर, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, एश्टन एगर, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्पा.

ये भी पढ़े:  IND Vs BAN: पांड्या की तूफानी पारी, फिर कुलदीप की फिरकी में फंसा बांग्लादेश... T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचा भारत?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
World Cup T20 2024: अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत के लिए खतरे की घंटी, सेमीफाइनल की जंग हुई दिलचस्प
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सुपर 8 का मुकाबला आज,जानें किसका पलड़ा भारी, यहां देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
T20 World Cup Semi-final scenarios how can Indian team still be eliminated semi final race despite being undefeated
Next Article
फिर टूट जाएगा टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना? भारत पर कैसे मंडरा रहा सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा!
Close
;