IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट के निंजा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि यह मैच जितना भारत की वापसी के लिए याद किया जाएगा, उतना ही टिम डेविड के विस्फोटक छक्के के लिए भी चर्चा में रहेगा. उन्होंने 129 मीटर लंबा सिक्स लगाकर सभी को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर छा गए.
तीसरे टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत की जीत के बावजूद, मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट रही टिम डेविड की तूफानी बल्लेबाजी और उनका 129 मीटर का छक्का, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
डेविड की तूफानी पारी
टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए. खास बात यह रही कि उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए. इस दौरान उन्होंने ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मुश्किल स्थिति में दिखाई क्लास
जब अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में ट्रैविस हेड और जोश इंगलिस को आउट किया, तब ऑस्ट्रेलिया 14 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. इसी वक्त टिम डेविड मैदान पर उतरे और आते ही रफ्तार पकड़ ली. पहली ही गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को संभाला और दर्शकों को रोमांचित किया.
स्टेडियम की रेलिंग से टकराई बॉल
टिम डेविड ने ये सिक्स पारी के 11वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर लगाया. डेविड का यह शॉट इतना दमदार था कि गेंद स्टेडियम के टॉप यानी छत की रेलिंग से टकरा कर वापस नीचे आई. गेंद अगर स्टेडियम की छत के रेलिंग से नहीं टकराती तो वह बाहर निकल जाती. टिम डेविड के इस सिक्स को 129 मीटर लंबा मापा गया.
तिलक वर्मा ने किया अंत
टिम डेविड जब तक मैदान पर थे, भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना मुश्किल हो गया था. लेकिन आखिरकार तिलक वर्मा ने शिवम दुबे की गेंद पर बाउंड्री के पास उनका शानदार कैच पकड़ा. हालांकि, तब तक डेविड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच में जान डाल चुके थे.
ये भी पढ़ें- MP Congress: पचमढ़ी में शुरू हुई कांग्रेस की 10 दिन की पाठशाला, बूथ मैनेजमेंट समेत सीखाए जाएंगे ये गुर
क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का
टिम डेविड का 129 मीटर लंबा छक्का भले ही बेहद खास रहा हो, लेकिन क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अब भी पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में अफरीदी ने रेयान मैकलेरन की गेंद पर 153 मीटर लंबा छक्का जड़ा था, जो आज तक का सबसे लंबा सिक्स माना जाता है.
फैंस के बीच चर्चा का विषय
मैच खत्म होने के बाद भी टिम डेविड का यह छक्का फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर #TimDavidSix और #INDvsAUS जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी उनके इस शॉट की तुलना अफरीदी और गेल के लंबे छक्कों से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Bowler Kranti: नंगे पैर खेलना पड़ा क्रिक्रेट, 16 की उम्र में पकड़ी लेदर बॉल, क्रांति गौड़ की कहानी