(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 गुलबदीन  की करिश्माई विकेट, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास... जानें कैसे अफगानिस्तान से हारी कंगारू की टीम?

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 सुपर 8 मुकाबला में अफगानिस्तान ने करिश्मा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अफगानिस्तान ने कंगारुओं को 21 रनों से हरा दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ये पहली बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता हासिल की है. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत के करीब थी, लेकिन अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल करते हुए मैच को पूरी तरह से पलट दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

मैक्सवेल को गुलबदीन नैब ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद पर पानी फेर दिया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

गुलबदीन नैब ने मैक्सवेल को उस वक्त पवेलियन की राह दिखाई जब अफगानिस्तान को इसकी जरूरत थी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

मैक्सवेल ने 41 गेंद पर 59 रन बनाएं. अपनी पारी में मैक्सवेल ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

गुलबदीन  ने मैच में 4 विकेट लिए जिसने मैच को पलटने का काम किया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ट्रेविस हेड बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. नवीन उल हक ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर हेड को पवेलियन की राह दिखाई. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

तीसरे ओवर में नवीन ने मिशेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को हारने पर मजबूर कर दिया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

सुपर 8 के मुकाबले में अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ एक ऐसा परफॉर्मेंस दिया है जिसे दुनिया याद रखेगी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

नवीन ने 3 विकेट, गुलबदीन ने 4  विकेट लिए. मोहम्मद नबी, राशिद खान ने भी विकेट चटकाए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस की हैट्रिक बेकार गई.

और देखें

ND Vs BAN:पांड्या की तूफानी पारी, फिर कुलदीप की फिरकी में फंसा बांग्लादेश...  T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचा भारत?

Click Here