(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पांड्या की तूफानी पारी, फिर कुलदीप की फिरकी में फंसा बांग्लादेश... T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचा भारत?

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का पंजा लगाया है. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने सुपर-8 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन से धमाकेदार जीत हासिल की. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने बांग्लादेश को 197 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में टीम 8 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना सकी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कुलदीप यादव के तीन विकेट ने मैच को पलट दिया और बांग्लादेश आंधी में ढेर हो गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय जोड़ी ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी, लेकिन चौथे ओवर में रोहित पवेलियन पर लौटना पड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित ने 11 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कोहली इस मैच में दमदार अंदाज में दिखे, हालांकि तनजीम हसन साकिब की धीमी गेंद पर वो बोल्ड हो गए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कोहली ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और एक चौके शामिल है. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पांड्या और शिवम दुबे ने आखिरी ओवरों में दमदार पारी खेली. दुबे ने 24 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से  34 रन बनाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों लगाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बांग्लादेश की तरफ से साकिब और हुसैन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि शाकिब अल हसन के हिस्से एक विकेट आया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए. पांड्या ने एक विकेट लिए

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने सधा आगाज किया. ओपनर तंजीद हसन और लिटन दास ने 35 रन की साझेदारी खेली.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हार्दिक ने पांचवें ओवर में लिटन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

तंजीद 10वें ओवर में कुलदीप यादव का शिकाक बने. उन्होंने शांतो के साथ 31 रन की साझेदारी खेली. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कुलदीप यादव ने तौहीद ह्रद और शाकिब अल हसन को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 40 रन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में एक चौका और तीन छक्का जड़े.

और देखें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?

Click Here