विज्ञापन

SRH vs GT: हैदराबाद vs गुजरात का रोमांच! किसका पलड़ा है भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: सनराइजर्स हैदराबाद, जो इस सीजन में अब तक मुश्किल दौर से गुजर रही है, चार मैचों के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे है, और एक भी जीत दर्ज करने में विफल रही है. वहीं गुजरात टाइटन्स वर्तमान में तालिका में चौथे स्थान पर है और इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है क्योंकि उन्होंने अपने तीन मैचों में से दो जीते हैं. लेकिन हैदराबाद के मैच में बहुत कुछ हो सकता है. जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

SRH vs GT: हैदराबाद vs गुजरात का रोमांच! किसका पलड़ा है भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े
SRH vs GT, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) की जंग में कौन किस पर भारी?

IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: IPL 2025 का 19वां मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में नजर डालें तो SRH सबसे निचले स्थान पर तो GT चौथे पायदान पर मौजूद है. हैदराबाद को 4 में से 3 मैचों में शिकस्त मिली है जबकि गुजराज की टीम 3 में से 2 मैच जीत चुकी है. दोनों टीमों ने अब तक अंक तालिका में पॉइंट्स को बढ़ाने के लिए हैदराबाद के मैदान में भिड़ेंगी. आइए जानते हैं SRH और GT के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले और उससे जुड़े अहम आंकड़ों के बारे में.

कहां खेला जाएगा SRH और GT का मैच? (SRH vs GT Match Time)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

SRH vs LSG: हैदराबाद बनाम लखनऊ, इन पर रहेंगी निगाहें! Live स्ट्रीमिंग से पिच रिपोर्ट तक जानिए सभी आंकड़े

यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे के आसपास होगा.आईपीएल 2025 के सभी मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. वहीं डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियो हॉटस्टार पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.

हैरादबाद स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (SRH vs GT Rajiv Gandhi International Stadium, Uppal, Hyderabad Pitch Report)

हैदराबाद के इस मैदान की सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी साबित हो सकती है. यहां रन बनाने के लिए काफी मौके बैटर्स को मिलेंगे. दोनों ही टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी. ऐसे में टॉस बॉस फैक्टर दिखेगा. यहां का औसत स्कोर 181 है. लगभग 46 फीसदी मैच यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन बल्लेबाजों के पक्ष में परिस्थितियां जल्दी ही आसान हो जाती हैं. स्पिनरों को बीच के ओवरों में कुछ पकड़ मिल सकती है, लेकिन बाद के हाफ में ओस का प्रभाव अक्सर पीछा करने वाली टीम की मदद करता है.

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) हेड टू हेड के आंकड़े (SRH vs GT Head To Head)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के पिछले पांच मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 मैच रद्द हुआ है जबकि 4 में से 3 गुजरात के नाम रहे हैं. वहीं हैदराबाद सिर्फ एक मैच जीत पायी है. सनराइजर्स हैदराबाद, जो इस सीजन में अब तक मुश्किल दौर से गुजर रही है, चार मैचों के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे है, एक भी जीत दर्ज करने में विफल रही है. गेंदबाजी विभाग में तब से बहुत निरंतरता नहीं रही है, और बल्लेबाजी लाइनअप कभी भी एक टीम नहीं रही है. टीम अपने सबसे हालिया खेल में बड़ी हार झेलने के बाद अपने घरेलू मैदान में मजबूत प्रदर्शन के साथ फॉर्म में वापसी करना चाहेगी. गुजरात टाइटन्स वर्तमान में तालिका में चौथे स्थान पर है और इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है क्योंकि उन्होंने अपने तीन मैचों में से दो जीते हैं. यह जीत एक पूर्ण और व्यापक प्रदर्शन, एक टीम संतुलन और प्रमुख खिलाड़ियों की उपस्थिति थी जो बल्लेबाजी या गेंदबाजी विभाग में खेल को प्रभावित कर सकते हैं. लेकिन वे खुद को तालिका में ऊपर लाने के लिए इस गति को जारी रखने के लिए उत्सुक होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (SRH vs GT Weather Report)

हैदराबाद में मौसम को लेकर जो अपडेट है उसके अनुसार फिलहाल जब SRH और GT आमने-सामने होंगे तब आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना दो प्रतिशत से भी कम है. दिन में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जो रात में 24 डिग्री तक गिर सकता है.

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (SRH vs GT Key Players)

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की बाएं हाथ की सलामी जोड़ी ने पिछले सीजन में पहली गेंद से ही जोरदार बल्लेबाजी करते थे, लेकिन आईपीएल 2025 में पहले कुछ मैचों में वे ऐसा नहीं कर पाए हैं. ट्रैविस और अभिषेक दोनों ही इस सीजन में धमाल नहीं मचा पाए हैं और ज्यादातर मौकों पर गेंदबाजों ने उन्हें पछाड़ दिया है. इस सीजन में ईशान किशन ने आक्रामक रुख अपनाया और SRH के लिए अपने डेब्यू पर अपना पहला आईपीएल शतक बनाया.

मोहम्मद शमी ने कोलकाता के सामने पिछले मैच में शुरुआती झटका देकर हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. ऐसे में शमी से इस बार भी उनकी टीम को उम्मीदें रहेंगी. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और जॉस बटलर के विरुद्ध शमी के चलते हैं. शमी ने गिल को पांच पारियों में दो बार बाहर का रास्ता दिखाया है. जबकि 13 पारियों में तीन बार बटलर का विकेट चटका चुके हैं.

अफगानिस्तान के करिश्माई गेंदबाज राशिद खान के पास हैदराबाद में खेलने का अच्छा अनुभव है. हैदराबाद की बैटिंग का भार अब काफी हद तक हाइनरिक क्लासन के कंधों पर है, ऐसे में क्लासन के सामने गुजरात राशिद को ला सकती है. राशिद ने पांच T20 पारियों में दो बार क्लासन को अपना शिकार बना चुके हैं. वहीं राशिद ने 10 T20 पारियों में दो बार इशान किशन का शिकार किया है. ईशान किशन ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद वह कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं.

PBKS vs RR: पंजाब vs राजस्थान की जंग, किसका पलड़ा भारी! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

अभिषेक पहले चार मैच में मात्र 33 रन ही बना पाए हैं. हालांकि अगर वह क्रीज पर थोड़ा समय बिताने का निर्णय लें तो राशिद उनकी खोयी लय दिला सकते हैं. वहीं गिल को भी अभिषेक के आक्रमण करने की स्थिति में राशिद का सोच-समझकर ही इस्मेमाल करना होगा क्योंकि राशिद के सामने अभिषेक के आंकड़े शानदार हैं. अभिषेक ने राशिद के विरुद्ध 210 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं. जबकि राशिद ने तीन पारियों में एक बार अभिषेक को अपना शिकार बनाया है.

SRH और GT की संभावित प्लेइंग XI (SRH vs GT Playing XI)

सनराइजर्स हैदराबाद SRH की संभावित प्लेइंग XI (SRH Playing XI)

एच क्लासेन (विकेटकीपर), इशान किशन, टीएम हेड, ए वर्मा, अभिषेक शर्मा, के नीतीश कुमार रेड्डी, पीएचकेडी मेंडिस, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, एम शमी, एचवी पटेल

गुजरात टाइटंस GT की संभावित प्लेइंग XI (GT Playing XI)

जोस बटलर (विकेटकीपर), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, आर तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राशिद खान, के रबाडा, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close