
IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: घर पर पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना गुरुवार 27 मार्च को घर पर ही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा. एलएसजी (LSG) को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार मिली थी, ऐसे में LSG इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी. हालांकि क्या आंकड़े LSG का साथ दे रहे हैं?
A single video can't contain this much firepower 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 26, 2025
Also the video 👇
Abhishek Sharma | Rishabh Pant | #PlayWithFire | #SRHvLSG | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/QUyUmT315i
कहां खेला जाएगा SRH और LSG का मैच?
यह मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं और मोहसिन खान तो बाहर ही हो गए हैं. ऐसे में उनके सामने एक समस्या तेज गेंदबाजी जरूर होगी. क्योंकि शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई बड़ा नाम इस टीम में तेज गेंदबाजी में शामिल नहीं है.
कब शुरू होगा SRH और LSG के बीच मैच? (SRH vs LSG Match Time)
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला गुरुवार, 27 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
हैदराबाद स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (Hyderabad Stadium Pitch Report)
पिच रिपोर्ट की बात करें तो हैदराबाद के स्टेडियम की विकेट पर काफी रन बनते हैं, यह पिछले मैच में भी देखने को मिला है. ट्रैविषेक की जोड़ी इस बार भी इस मैदान पर नए आयाम खड़ी कर सकती है. वैसे भी कहा जा रहा है कि इस सीजन 300 रन बन सकते हैं और कौन जानता है कि यह सनराइजर्स हैदराबाद ही करके दिखा दे.
Aap aaye to aaya humein yaad, gali me aaj chaand nikla 🌕 pic.twitter.com/r0q4J5kjct
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 26, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड के आंकड़े (SRH vs LSG Head To Head)
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल के चार मैच खेले गए हैं. LSG को 3 में जीत मिली जबकि SRH एक बार विजयी हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (SRH vs LSG Weather Report)
यहां बारिश का अभी तक कोई अनुमान नहीं है. मैच के दौरान 24 से 32 डिग्री तापमान रहेगा. उमस देखने को मिलेगी. आसमान साफ रहेगा.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच किस पर रहेंगी नजरें? (SRH vs LSG Key Players)
पिछले मैच में गेंदबाजी एलएसजी के लिए कमजोर कड़ी साबित हुई थी. पावरप्ले में शार्दुल ठाकुर द्वारा दोहरे झटके दिए जाने के बावजूद एलएसजी मौकों को भुना नहीं पाई. लेकिन हैदराबाद में एक बार फिर एलएसजी को शार्दुल से आस होगी. शार्दुल ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को छह टी20 पारियों में दो बार अपना शिकार बनाया है और अभिषेक इस दौरान शार्दुल के खिलाफ12.5 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ही बना पाए हैं.
शार्दुल का तोड़ पिछले मैच के शतकवीर इशान किशन के पास है जिन्होंने सात पारियों में 190 के स्ट्राइक रेट से शार्दुल के खिलाफ 57 रन बनाए हैं और शार्दुल एक बार भी किशन को अपना शिकार नहीं बना पाए हैं. अगर किशन एक बार फिर सेट हो जाते हैं तो उन्हें जल्द पवेलियन का रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई की होगी जो सात पारियों में चार बार किशन को अपना शिकार बना चुके हैं. बिश्नोई के खिलाफ किशन का स्ट्राइक रेट महज 92 का है.
पूरन और मिलर बन सकते हैं खतरा
एलएसजी के बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने डीसी के खिलाफ 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी थी. एसआरएच के गेंदबाजों के खिलाफ पूरन के आंकड़े भी प्रभावशाली हैं. एसआरएच के लिए पहले मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल के खिलाफ पूरन ने सात पारियों में 159 के स्ट्राइक रेट से 73 रन जड़े हैं. वहीं एक बार हर्षल ने उनका शिकार भी किया है.
आरआर के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में एसआरएच ने एडम जम्पा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया लेकिन वह खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. हालांकि एलएसजी के खिलाफ जम्पा एसआरएच के लिए कारगर हथियार साबित हो सकते हैं क्योंकि जम्पा के पास ऋषभ पंत, पूरन और मिलर की बाएं हाथ की तिकड़ी का तोड़ है. जम्पा ने पूरन को आठ टी20 पारियों में दो बार पवेलियन की राह दिखाई है और पूरन के बल्ले से सिर्फ 106 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं. वहीं जम्पा ने पंत को छह पारियों में दो बार और मिलर को छह पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस भी सात पारियों में दो बार मिलर को अपना शिकार बना चुके हैं और मिलर उनकी गेंदों पर सिर्फ 84 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं.
SRH और LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन (SRH vs LSG Playing XI)
लखनऊ सुपर जायंट्स : 1 एडन मारक्रम, 2 मिचेल मार्श*, 3 निकोलस पूरन*, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 आयुष बदौनी, 6 डेविड मिलर*, 7 शार्दुल ठाकुर, 8 शहबाज अहमद, 9 रवि बिश्नोई, 10 प्रिंस यादव, 11 दिग्वेश राठी, 12 आकाश सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद : 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रेविस हेड, 3 इशान किशन, 4 नीतीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 सिमरजीत सिंह, 10 हर्षल पटेल, 11 मोहम्मद शमी, 12 जयदेव उनादकट
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच