विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 14, 2023

PAK vs SL, Asia Cup 2023 Super 4: आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराकर फाइनल में श्रीलंका, ऐसा रहा लास्ट ओवर का रोमांच

Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: श्रीलंका ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को हराया. एक रोमांचक आखिरी ओवर में श्रीलंका ने जीत दर्ज की और लगातार दूसरे साल एशिया कप के फाइनल का टिकट कटाया.

Read Time: 14 min
PAK vs SL, Asia Cup 2023 Super 4: आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराकर फाइनल में श्रीलंका, ऐसा रहा लास्ट ओवर का रोमांच
Pakistan Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Super 4

Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. इसके बाद डीएलएस मेथ्ड के जरिए श्रीलंका को जीत के लिए 252 रनों की ही टारगेट मिला. एक समय श्रीलंका मैच आसानी से जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन इफ्तिखार ने मैच में पाकिस्तान को वापसी करवाई. श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रनों की जरुरत थी और असलंका ने आखिरी गेंद श्रीलंकाई टीम को जीत दिलाई. श्रीलंकाई टीम लगातार दूसरी साल एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. भारत और श्रीलंका अब 17 सितंबर को एक दूसरे के आमने-सामने होने वाले हैं. 

Asia Cup 2023: Pakistan vs Sri Lanka

आखिरी गेंद..असलंका..फुल डिलवरी जिसे बैकवर्ड दिशा में खेला गया...श्रीलंका ने जीता मुकाबला.श्रीलंका ने DLS मेथ्ड से पाकिस्तान को दो विकेट से हराया. एशिया कप फाइनल के लिए कटाया टिकट. लगातार दूसरी साल एशिया कप के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका.  

चौका. श्रीलंका के फैंस खुशी में झूमे. जमान खान हताशा में बैठे. श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रनों की जरुरत.

श्रीलंका को झटका. जमान खान के डायरेक्ट थ्रो पर आउट हुए मदुशुदन. श्रीलंका को जीत के लिए 2 गेंदों में 6 रनों की जरुरत

तीसरी गेंद पर एक रन. श्रीलंका को जीत के लिए अब तीन गेंदों में तीन रनों की जरुरत.

दूसरी गेंद डॉट.

पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर फेंकने जमान खान आए हैं. पहली गेंद पर एक रन.

शाहीन अफरीदी हैट्रिक से चूके. श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 8 रन.

हैट्रिक पर शाहीन अफरीदी. शाहीन अफरीदी ने लगातार दो गेंदों पर लिए दो विकेट. वेलालागे को किया आउट. श्रीलंका को जीत के लिए 7 गेंद पर 9 रनों की जरुरत.

क्या शाहीन अफरीदी ने फेंकी नॉ-बाल. लो फुलटॉस का प्रयास. यह एक सही गेंद. पाकिस्तान एक बार फिर मैच में वापस.  धनंजय डी सिल्वा आउट हुए. श्रीलंका को जीत के लिए 8 गेंद में 9 रनों की जरुरत

श्रीलंका को आखिरी 12 गेंदों में 12 रनों की जरुरत

39 ओवर के बाद श्रीलंका 232/5. धनंजय डी सिल्वा 4(4) चरित असलांका 32(36). श्रीलंका को 18 गेंदों में 20 रनों की जरुरत. बाबर आजम को लेना होगा बड़ा फैसला. इफ्तिखार या शाहीन में से केवल एक ही अब 9 ओवर फेंक सकते है, कप्तान किसकी ओर रुख करेंगे?

38 ओवर के बाद श्रीलंका 224/5. धनंजय डी सिल्वा 2(2) चरित असलांका 26(32). श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों पर चाहिए 28 रन.

इफ्तिखार ने एक बार फिर हासिल किया विकेट. इफ्तिखार ने दासुन शनाका को चलता किया. मुश्किल में श्रीलंकाई टीम.

मैच पहुंचा रोमांचक मोड़ पर. 37 ओवर के बाद श्रीलंका 219/4. चरित असलांका 23(29) दासुन शनाका 2(3). श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 33 रन.

इफ्तिखार ने कुसल मेंडिस का अहम विकेट लिया. कुलस मेंडिस बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए. पाकिस्तान एक बार फिर मैच में वापस. कुसल मेंडिस 87 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए.

30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 179/3. कुसल मेंडिस 76(76) चरिथ असलंका 1(1). श्रीलंका को जीत के लिए 73 रनों की जरुरत. कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी ने श्रीलंका को शुरुआती झटके लगने के बाद मजबूत वापसी करवाई.

सदीरा समरविक्रमा के रुप में श्रीलंका को लगा तीसरा झटका. सदीरा समरविक्रमा 48 रन बनाकर हुए आउट. इफ्तिखार अहमद ने दिलाई पाकिस्तान को सफलता.

विकेट की तलाश में बाबर आजम तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के पास गए. शाहीन भी साझेदारी तोड़ने में सफल नहीं हो पाए. इस बीच सदीरा समरविक्रमा को शाहीन अफरीदी की एक तीखी बाउंसर लगी. टीम के फिजियो ने उन्हें देखा. थोड़ी देर के बाद मैच फिर शुरु हुआ. 28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 167/2. सदीरा समरविक्रमा 41(45) कुसल मेंडिस 72(71).

25 ओवर के बाद श्रीलंका 149/2. कुसल मेंडिस 61(61) सदीरा समरविक्रमा 35(37). श्रीलंका को जीत के लिए 103 रनों की जरुरत.

श्रीलंक के लिए कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्द्धशतक. एशिया कप 2023 में यह उनका तीसरा अर्द्धशतक है.कुसल मेंडिस ने 47 गेंदों पर पूरा किया अर्द्धशतक.

जीत की ओर बढ़ रही श्रीलंकाई टीम. 20 ओवरों के बाद श्रीलंका 124/2. कुसल मेंडिस 47(45) सदीरा समरविक्रमा 25(33). जीत के लिए श्रीलंका को 132 गेंदों में चाहिए 128 रन.

श्रीलंका ने अपना रनरेट 6 का रखा हुआ है. 15 ओवर के बाद श्रीलंक 89/2. कुसल मेंडिस 31(33) सदीरा समरविक्रमा 7(5).

श्रीलंका को लगा दूसरा झटका.पथुम निसांका के रुप में लगा दूसरा झटका. निसांका 44 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. शादाब खान ने बनाया शिकार.

5-10 ओवरों के बीच श्रीलंका ने तेजी से बटोरे रन.10 ओवर के बाद श्रीलंका 62/1. पथुम निसांका 23(34) कुसल मेंडिस 18(18).

5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 32/1. पथुम निसांका 8(16) कुसल मेंडिस 4(6).

श्रीलंका को लगा पहला झटका. कुसल परेरा 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर रन आउट हुए. शादाब खान का डारेक्ट थ्रो और परेरा को पवेलियन वापस जाना पड़ेगा.

श्रीलंका ने पहले ओवर में बनाए 11 रन. पथुम निसांका 8(4) कुसल परेरा (02).

पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका. DLS मेथ्ड के जरिए जीत के लिए श्रीलंका को 42 ओवर में बनाने होंगे 252 रन.

श्रीलंका को जीत के लिए 42 ओवर में बनाने होंगे 253 रन

मोहम्मद रिजवान की नाबाद 86 और इफ्तिखार अहमद की 47 रनों की पारी के दम पर शुरुआत में पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और श्रीलंका के खिलाफ 42 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए.

जब लग रहा था कि इफ्तिखार अहमद अपना अर्द्धशतक पूरा कर लेंगे, तभी पथिराना ने आकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. इफ्तिखार अहमद 40 गेंदों में चार चौके और 2 छक्कों के दम पर 47 रन बनाकर आउट हुए. रिजवान और इफ्तिखार के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी भी इसी के साथ टूटी. हालांकि, इस जोड़ी ने अपना काम कर दिया.

इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान की आतिशी पारी जारी है. 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 235/5. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी के 5 ओवर में 10 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इफ्तिखार अहमद  45(38) मोहम्मद रिजवान 75(67).

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने जड़ा अर्द्धशतक. वेलालागे की गेंद पर चौका जड़कर पूरे किए 50 रन. मोहम्मद रिजवान ने 48 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक.

बारिश के बाद खेल शुरु होने के बाद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अपना गियर बदला. मोहम्मद रिजवान ने आक्रम शॉट खेलने शुरु किए तो इफ्तिखार अहमद भी पीछे नहीं रहे. पाकिस्तान के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने दो छक्कों के दम पर 32वें ओवर में 18 रन जोड़े. 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 168/5. इफ्तिखार अहमद 16920) मोहम्मद रिजवान 41(43).

पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर के बाद 138/5. इफ्तिखार अहमद 5(8) मोहम्मद रिजवान 25(36).

बारिश रुकी. 8:10 बजे से फिर शुरु होगा मुकाबला. हालांकि, बारिश के चलते अब मैच 42-42 ओवर का किया गया.

तेज बारिश के चलते खेल रुका. जैसे ही मैदानी अंपायरों ने बारिश के चलते खेल रोका और कवर्स लाए गए, वैसे ही बारिश बंद हुई. लेकिन फिर जैसे ही अंपायरों ने मैदान का मुआयना करने का फैसला लिया, वैसे ही बारिश तेज हुई. ग्राउंड्समैन एक बार फिर कवर्स लेकर भागे. 27.4 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 130/5. मोहम्मद रिजवान 30 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद.

मोहम्मद नवाज के रूप में पाकिस्तान को पांचवा झटका लगा है. नवाज 12 के स्कोर पर थीक्षाना का शिकार बने हैं. लेकिन उनका विकेट गिरते ही बारिश के चलते खेल रोका गया. 27.4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 130/5.

पथिराना ने एक और विकेट हासिल किया. मोहम्मद हारिस के रूप में पाकिस्तान को चौथा झटका. हारिस ने 9 गेंद पर बनाए 3 रन. 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 108/4.

100 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. अब्दुल्ला शफीक अपना पहला वनडे अर्द्धशतक लगाने के बाद पथिराना का शिकार बने. अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंदों में बनाए 52 रन. 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 100/3.

पाकिस्तान को बाबर आजम के रुप में लगा दूसरा झटका. डुनिथ वेलालागे की गेंद पर कुसल मेंडिस के बाबर आजम को किया स्टंप. 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 73/2.

14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67/1. बाबर आजम - अब्दुल्ला शफीक के बीच हुई अर्द्धशतकीय साझेदारी.

10 ओवर का खेल समाप्त. पाकिस्तान का स्कोर 40/1. बाबर आजम 18(19), अब्दुल्ला शफीक 16 (30). बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की ओर.

पाकिस्तान को 9 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा है. प्रमोद मदुशन ने यॉर्कर गेंद पर फखर जमान को चारों खाने चित्त किया. फखर जमान 4 रन बनाकर आउट हुए.

पहला ओवर रहा मेडन

श्रीलंकाई गेंदबाज प्रमोद मदुशन ने गेंदबाजी की शुरुआत की. प्रमोद मदुशन ने पहला ओवर मेडन फेंका. पाकिस्तान की तरफ से क्रीज पर अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान मौजूद.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

बारिश बंद हुई. 5: 00 बजे टॉस निर्धारित. पहली गेंद 5:15 पर फेंकी जाएगी. दोनों टीमें 45-45 ओवर खेलेंगी. यानि ओवरों में कटौती हुई है.

4:30 से ओवरों में कटौती शुरु हो गई है. मैच के रिजल्ट के लिए जरुरी है कि दोनों देश कम से कम 20-20 ओवर खेंले. ताजा अपडेट्स के अनुसार, मैच 9:02 तक शुरु होगा तो ही 20-20 ओवर का मुकाबला हो पाएगा.

खिलाड़ी अभ्यास करने मैदान पर आ गए थे और टॉस 3:00 बजे होना था, तभी बारिश एक बार फिर विलेन बनकर आई और कवर्स मैदान पर वापस आ गए. बारिश के कारण इंतजार बना हुआ है.

बारिश के कारण इस मैच के टॉस में देरी हो रही है. फिलहाल बारिश नहीं है और अगर बारिश आगे भी बंद रहती है तो टॉस 2:50 पर हो सकता है.

मैच प्रीव्यू

श्रीलंकाई टीम भले ही टूर्नामेंट में अभी तक एक बार भी 300 से अधिक का स्कोर नहीं कर पाई है, लेकिन उसकी गेंदबाजी काफी मजबूत रही है. श्रीलंकाई टीम ने टूर्नामेंट में खेले अपने सभी मैचों में विरोधी टीम को ऑल-आउट किया है. वहीं पाकिस्तान के पास बाबर आजम की अगुवाई में एक मजबूत बल्लेबाजी पक्ष है, ऐसे में फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि यह बैट और बॉल का एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है.

पाकिस्तान की टीम में अहम बदलाव

तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हैं और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ज़मान खान को बुलाया गया है. पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का पहले ही ऐलान कर दिया है. इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं. मोहम्मद हारिस ने फखर ज़मान की जगह शामिल किया गया है. सऊद शकील को आगा सलमान की जगह शामिल किया गया. फहीम अशरफ की जगह स्पिनर मोहम्मद नवाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान

कैसी रहेगी पिच

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में पहली पारी में बल्लेबाजों को बोलबाला था. वहीं दूसरी पारी में स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया था. इसके अलावा, भारत और श्रीलंका के बीच मैच में भी स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला था. ऐसे में एक बार फिर स्पिनर्स अपना दबदबा दिखा सकते हैं. कोलंबो में टूर्नामेंट के तीन मुकाबले खेले गए हैं और सभी में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों को नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: टीम INDIA के खिलाड़ियों की दमदार फॉर्म जारी, क्या इस बार भारत का होगा 'एशिया कप' ?

यह भी पढ़ें: ICC ODI ranking : गिल-कोहली-रोहित, 2018 के बाद पहली बार टॉप 10 में टीम इंडिया के 3 प्लेयर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close