विज्ञापन

MP Police Action: अवैध हथियारों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई; देशी पिस्टल, कट्टे समेत इतने आरोपी पकड़े

MP Police News: अवैध हथियारों पर एक्शन पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस लगातार सक्रिय, सक्षम और अपराध विरोधी रणनीति के साथ प्रदेश की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

MP Police Action: अवैध हथियारों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई; देशी पिस्टल, कट्टे समेत इतने आरोपी पकड़े
MP Police Action: अवैध हथियारों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई; देशी पिस्टल, कट्टे समेत इतने आरोपी पकड़े

MP News: मध्यप्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) द्वारा अवैध हथियारों (Illegal Weapons) की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान (MP Police Abhiyan) के अंतर्गत पिछले दस दिनों में प्रदेश में उल्लेखनीय सफलताएँ हासिल की गई हैं. इस दौरान बड़वानी (Barwani), सागर (Sagar), इंदौर (Indore), शिवपुरी (Shivpuri), छतरपुर (Chhatarpur) और मुरैना (Morena) जिलों में की गई कार्रवाईयों में कुल 15 अवैध हथियार (देशी पिस्टल, अधिया, कट्टे) बरामद किए गए हैं और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आइए जानते हैं कहां क्या कुछ मिला.

बड़वानी (जुलवानिया पुलिस)

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सीताराम सिकलीगर को तीन देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया. आरोपी के विरूद्ध आर्म्‍स एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस लगातार सक्रिय, सक्षम और अपराध विरोधी रणनीति के साथ प्रदेश की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

सागर

थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वाहन में अवैध हथियार ले जा रहे आरोपी को दबोचा. पुलिस ने मौके से 02 पिस्टल, 04 जिंदा राउंड, 02 चाकू और एक मारुति वैन जप्त की.

इंदौर में राऊ पुलिस की बड़ी सफलता

थाना राऊ पुलिस ने हरियाणा और दिल्ली के तीन अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार कर चार देशी पिस्टल व दो मैगजीन बरामद कीं.

शिवपुरी के थाना करैरा एवं गोवर्धन में एक्शन

थाना करैरा पुलिस ने एक आरोपी से 315 बोर देशी अधिया और एक कारतूस जप्त कर उसे गिरफ्तार किया. वहीं थाना गोवर्धन पुलिस ने भी अवैध हथियार रखने वाले आरोपी पर कार्रवाई करते हुए 315 बोर देशी कट्टा, दो जिंदा राउंड तथा एक मोटरसाइकिल जप्त की.

छतरपुर (बड़ामलहरा, सटई, गौरिहार पुलिस)

जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना बड़ामलहरा पुलिस ने देशी पिस्टल एवं कारतूस के साथ एक आरोपी, थाना सटई पुलिस ने 315 बोर देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक आरोपी वहीं थाना गौरिहार पुलिस ने आदतन अपराधी उदयभान से हथियार बरामद किए. उदयभान हत्या के प्रयास, लूट व अवैध हथियार के 17 अपराधों में लिप्त पाया गया है.

मुरैना (थाना अंबाह)

सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 32 बोर की पिस्टल, तीन मैगजीन और 18 राउंड बरामद किए गए. यह कार्रवाई डिजिटल मॉनिटरिंग और साइबर इंटेलिजेंस का बेहतरीन उदाहरण है.

यह भी पढ़ें : MP Police: कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडवांस पुलिसिंग सीख रहे हैं MP के 30 एडिशनल SP; ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी

यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2025: ग्वालियर में 101वां अंतर्राष्‍ट्रीय तानसेन संगीत समारोह; सुरों की महफिल का पूरा प्रोग्राम

यह भी पढ़ें : Bastar Olympic 2025: बस्तर ओलंपिक से निकले नेशनल मेडलिस्ट, मैरी कॉम ने कहा- आदिवासी युवाओं के लिए मौका

यह भी पढ़ें : SIR फार्म भरने आया 'तलवार सिंह' गिरफ्तार; 2 राज्यों में दर्ज हैं 100 से ज्यादा अपराध

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close