Athlete Of The Year 2023: अर्जेंटीना के फुटबॉल कप्तान लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका के एथलीट ऑफ द ईयर 2023 दिया गया है. ये सम्मान पाने वाले लियोनेल मेस्सी पहले फुटबॉलर हैं. लियोनेल ने पेरिस सेंट जर्मेन के किलियन एमबापे, मैनचेस्टर सिटी के इर्लिंग हालैंड के साथ टेनिस के नोवाक जोकोविच और मेजर लीग बेसबॉल स्टार आरोन जज को पीछे छोड़ कर ये अवॉर्ड हासिल किया है.
1927 से हर साल दिया जाता है ये पुरस्कार
बता दें टाइम अपने प्रसिद्ध पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए काफी फेमस है और ये साल 1927 से हर साल दिया जाता है. इस पुरस्कार का 100 सालों का अपना एक इतिहास है और यह पुरस्कार अब तक विंस्टन चर्चिल, मार्टिन जैसे लोगों को दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Cricket News : नेट साइवर और डेनियल वायट की मदद से इंग्लैंड ने भारत को हराया
मेस्सी यह पुरस्कार जीतने वाले पहले गैर अमेरिकी खिलाड़ी
मेस्सी ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले गैर अमेरिकी खिलाड़ी हैं. मेस्सी खेल जगत में एक दिग्गज रहे हैं. पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार से पहले मेस्सी को पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में शानदार प्रर्दशन के लिए बैलन डि ऑर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. लियोनेल मेस्सी सबसे ज्यादा यानी 8 बार ये अवॉर्ड पाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021, 2023 में बैलन डि ऑर अवॉर्ड हासिल किया.
अवॉर्ड जीतने के बाद मेस्सी ने कही ये बात
लियोनेल मेस्सी ने कहा, 'सच्चाई यह है कि सौभाग्य से, मेरे पास मेज पर कई विकल्प थे, जो दिलचस्प थे और मियामी आने का अंतिम निर्णय लेने से पहले मुझे उसका विश्लेषण करना पड़ा. यहां तक की अपने परिवार के साथ उनका वजन भी करना पड़ा'.
मेस्सी ने बनाया यह रिकॉर्ड
बार्सिलोना के साथ जीते गए अन्य प्रतियोगिताओं में तीन विश्व कप (2009, 2011, 2015) और तीन यूईएफए सुपर कप खिताब (2009, 2011, 2015) और सात स्पेनिश सुपर कप खिताब (2006, 2009, 2010, 2011, 2013, 2016, 2018) शामिल है. क्लब के साथ उन्होंने 34 खिताब भी जीते हैं.
टाइम के सर्वश्रेष्ठ एथलीट विजेताओं की सूची
2019 - संयुक्त राज्य अमेरिका की महिला राष्ट्रीय टीम (सॉकर)
2020 - लेब्रोन जेम्स
2021 - सिमोन बाइल्स
2022 - आरोन जज
2023 - लियोनेल मेस्सी
यह भी पढ़ें : हुनर को नहीं रोक पाई गरीबी! ज्ञानेश्वरी यादव ने महिला रैंकिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल